
CG News: ऐमज़ॉन के डिलिवरी बॉय से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़। CG News: ऐमज़ॉन के डिलिवरी बॉय से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शॉपिंग साइट ऐमज़ॉन से खरीदी ग्राहकों के सामानों को डिलिवरी बॉय प्रभात पटेल (21 साल) निवासी मधुबन मोदीपारा निवासी, बावली कुंआ शीतला मंदिर के पास डिलिवरी करने गया था।
इस समय मोहल्ले के कुछ युवक जबरन रुपए की मांग कर झगड़ा विवाद करते हुए उसके जेब से एक हजार पांच सौ और पार्सल बैग में रखे ग्राहकों के खरीदी सामान 2 मोबाइल पैकेट, 1 जूता पैकेट को छीन कर डिलिवरी बॉय को मारने पीटने की धमकी देकर मोहल्ले से भगा दिए। घटना को लेकर पीड़ित डिलिवरी बॉय ने 2 नवंबर को कोतवाली पुलिस से शिकायत की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में सोनू सिदार शामिल था।
पुलिस द्वारा दशरथ पान ठेला कोतरारोड़ के पास उक्त संदेही को पकड़ा। पूछताछ में संदेही ने अपने साथी तरंग सेंदरिया व अन्य के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी सोनू सिदार से मिली जानकारी पर अन्य आरोपियों की पतासाजी की। इसमें आरोपी तरंग सेंदरिया को गिरफ्त में आया। दोनों आरोपियों ने घटना दिनांक को डिलीवरी बॉय से लूटपाट के 1500 को दोनों आपस में बांट लेना बताया। आरोपियों के कब्जे उक्त राशि जब्त किया गया है।
आरोपियों की संख्या 5 से अधिक होने पर प्रकरण में धारा 394 को हटाकर धारा 395 जोड़ी गई है । प्रकरण के दोनों आरोप सुधीर सिदार उर्फ सोनू सिदार पिता ईश्वर सिदार उम्र 26 साल निवासी कोतरारोड बावली कुंआ शीतला मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली व तरंग सेंदरिया पिता राजेश सेंदरिया उम्र 20 साल निवासी तेलनपाली बीएसएनल क्लब के सामने बृजराज नगर थाना बृजराज नगर जिला झारसुगुड़ा (ओडिशा) को गैरजमानतीय, गंभीर अपराध में गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Published on:
05 Nov 2023 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
