
CG News: एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ सफर कर रहा युवक पकड़ाया
रायगढ़। CG News: यात्री ट्रेनों व स्टेशन में जांच की जा रही है। इस जांच में एक युवक गैस से भरे सिलेंडर लेकर जा रहा था, जिसे गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया है।
आचार संहिता लगने के बाद जहां सड़क मार्ग हो या रेल मार्ग सभी जगह जांच तेज कर दी गई है। इस तारतम्य में इन दिनों यात्री ट्रेनों व स्टेशनों की भी गहनता से जांच की जा रही है। शुक्रवार की दोपहर आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ के उप निरीक्षक संजय कुमार एस की टीम ट्रेनों की जांच कर रही थी। दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन क्रमांक 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमु लोकल तीन नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी थी।
इस दौरान आरपीएफ टीम द्वारा जांच करते कोच नंबर 19873 में गए और सामानों की जांच की तो एक युवक इण्डेन गैस से भरा सिलेेंडर अपने पास रखा था, जिसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सूरज कुमार करवा पिता जय सिंह कोरवा (21 वर्ष) लैलूंगा थाना क्षेत्र के गहनाझरिया होना बताया। आरपीएफ टीम ने से पकड़कर धारा 164 रेलवे अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर किया है। वहीं युवक ने बताया कि वह गैस से भरे सिलेंडर को बिलासपुर लेकर जा रहा था।
जांच अभियान तेज
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के बाद यात्री ट्रेनों के साथ स्टेशन व प्लेटफार्म की भी जांच तेज कर दी गई है। ताकि कोई भी अवैध सामानों का परिवहन न हो सके। इसके लिए टीम भी तैयार की गई जो ट्रेन आते ही बोगियों में घुसकर जांच शुरू कर दे रही है। इसके साथ ही पार्सल आफिस की भी लगातार जांच हो रही है, ताकि कोई अवैध सामान यहां से न निकले।
Published on:
05 Nov 2023 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
