
CG Road Accident: एक बाइक में तीन युवक सवार होकर बोरवेल में काम करने के लिए जा रहे थे। उनकी बाइक की रफ्तार अधिक होने के कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे होटल में जा घुसी। वहीं होटल की दीवार से टकराकर एक युवक की मौत हो गई, तो उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम खमतराई-कुकरीचोली निवासी लोकनाथ यादव, नरेंद्र नाथ यादव और बिंदेश्वर यादव तीनों बोरबेल में रोजी-मजदूरी का काम करते थे। मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे तीनों काम करने के लिए एचएफ बाइक क्रमांक सीजी-14 एमआर 0441 में सवार थे। तीनों युवक बाइक को तेज गति से चलाते हुए जा रहे थे।
वे लैलूंगा से आगे केशला चौक में पहुंचे तो उनकी बाइक की गति अधिक होने के कारण चालक मोड़ पर बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया। ऐसे में चौक के पास एक होटल में जा बाइक तेज रफ्तार से घुस गई। हादसे से तीनों होटल की दीवार से जोरदार टकराए। इससे बाइक चालक बिंदेश्वर यादव के सिर चेहरा में गंभीर चोट लगने से वह मौके पर अचेत हो गया। साथ ही बाइक के पीछ बैठे नरेंद्र नाथ और लोकनाथ को भी चोट लगने से बेहोश हो गए थे।
CG Road Accident: इधर अचानक होटल में बाइक घुसने से वहां बैठे अन्य लोगों में हड़कंप की स्थिति बन गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी। मामले की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही बिंदेश्वर यादव को मृत घोषित कर दिया और लोकनाथ यादव व नरेंद्र यादव का उपचार शुरू किया गया। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दिया है। बुधवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
Published on:
30 Jan 2025 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
