7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Suicide News: शराब के नशे में पति करता था मारपीट, पत्नी ने जहर सेवन कर दी जान, जांच की शुरू

CG Suicide News: रायगढ़ जिले में एक नवविहिता ने कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। शराब सेवन कर घर पहुंचता था और मारपीट करता था, इसी बात से परेशान होकर उसने खुदकुशी की है।

2 min read
Google source verification
cg news

cg news

CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक नवविहिता ने कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम चांटीपाली निवासी सुभद्रा साहू पति हेमप्रसाद साहू (30 वर्ष) विगत कई माह से ससुरालियों के प्रताड़ना से परेशान थी, ऐसे में विगत सात नंवबर की रात में कीटनाशक का सेवन कर ली।

जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे डभरा अस्पताल लेकर गए, जहां रात में उपचार के बाद तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो 8 नवंबर को रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे कुछ देर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: CG Suicide Case: बेटे की शादी के लिए उधार लिए पैसे नहीं चुका पाई मां, मौत को लगाया गले

CG Suicide News: मायके पक्ष ने लगाया आरोप

इस संबंध में मृतिका की मां उमा साहू ने अपने दामाद हेमप्रसाद साहू पर आरोप लगाया है कि जब से शादी हुई है तब से मायके से रुपए लाने के लिए उस पर दबाव बनाते हुए मारपीट करता था। कई बार तो इससे परेशान होकर वह मायके आ जाती थी, जिससे फिर जाकर उसे लेकर आता था। वहीं पिछले साल भी इससे रुपए लाने के लिए मारपीट किया था, जिससे सक्ती थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराए थे, जहां पुलिस द्वारा समझाईश देकर उसे छोड़ा गया था।

साथ ही यह भी आरोप है कि हेमप्रसाद साहू शराबी प्रवृति का व्यक्ति है। जिससे हर दिन शराब सेवन कर घर पहुंचता था और मारपीट करता था, इसी बात से परेशान होकर उसने खुदकुशी की है। ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्ष का बयान दर्ज कर डायरी को संबंधित थाना भेजने की तैयारी में है।