10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Weather Update: आज भी हो सकती है बारिश, धूप व बादल ने बढ़ाई उमस, लोग परेशान

CG Weather Update: रायगढ़ जिले में मौसम में लगातार बदलाव होने से कभी तिखी धूप तो कभी बादल होने से अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं होने से उमस काफी बढ़ गया है

CG Weather Update: आज भी हो सकती है बारिश,(photo-unsplash)
CG Weather Update: आज भी हो सकती है बारिश,(photo-unsplash)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मौसम में लगातार बदलाव होने से कभी तिखी धूप तो कभी बादल होने से अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं होने से उमस काफी बढ़ गया है, ऐसे में अब मानसून आने का बेसब्री से इंतजार चल रहा है, ताकि गर्मी से राहत मिल सके।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों मौसम में लगातार उतार-चढाव का दौर चल रहा है, जिसके चलते आसमान में विगत कई दिनों से बादल तो लग रहा है, लेकिन बारिश नहीं हो रहा है, जिसके चलते अधिकतम तापमान कोई बदलाव नहीं हो रहा है, ऐसे में बुधवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री था, जिसके चलते मौसम में काफी उमस होने से लोगों को न तो घर के अंदर चैन मिल रहा था और न ही बाहर ऐसे में इन दिनों अब कूलर भी काम करना बंद कर दिया है, जिससे लोग गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी

CG Weather Update: आज बन रहे हैं हल्की वर्षा के आसार

हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून को आगे बढ़ने के लिए 14 जून से अनुकूल परिस्थितियां बनने की संभावना है। ऐसे में अगर सब कुछ सही रहा तो बहुत जल्द मानसून पहुंच सकता है। हालांकि एक उपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी-उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तट के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

साथ ही एक द्रोणिका उत्तर पूर्व राजस्थान से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक बना हुआ है तथा एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ 58 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है, जिसके चलते 12 जून को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्ष हो सकती है। साथ ही जिले के कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ भी चलने की संभावना है, इससे अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।