
जिले के पांचों विधानसभा में 12 बजे तक मतदान का ये प्रतिशत, पढि़ए खबर कहां सबसे अधिक तो कहां सबसे कम
रायगढ़. जिले में चल रहे मतदान में युवाओं का जोरदार उत्साह देखा रहा है। दोपहर १२ बजे तक जिले में २५ प्रतिशत मतदान हो गया है। वहीं लैलूंगा विधानसभा में सबसे अधिक अब तक ३२.५५ प्रतिशत मतदान हुआ, तथा रायगढ़ विधानसभा में २४.६९ प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिल रही है। सारंगढ़ विधानसभा में भी मतदाताओं का रुझान अच्छा देखने को मिल रही है। दोपहर १२ बजे तक सारंगढ़ विधानसभा में २३.८५ प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका।
अगर धरमजयगढ़ विधानसभा की बात करें तो यहां दोपहर १२ बजे तक ३१.८६ प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। वहीं लोगों का कहना है कि धरमजयगढ़ में मतदान के लिए महिला-पुरुष सहित युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार के चुनाव में रायगढ़ के पांचों विधानसभा में मतदाताओं का रुझान ठीक है। वह अगर खरसिया विधानसभा की बात करें तो यहां दोपहर १२ बजे तक सबसे कम १८ प्रतिशत ही मतदान हो पाया। इस दौरान खरसिया विधानसभा क्षेत्र में नए वोटर पूरी जोरशोर से लगे हुए हैं। लोगों का कहना है कि खरसिया में नए प्रत्याशी को जीताने के लिए युवा वर्ग जोरशोर से लगा हुआ है। वहीं पुराने मतदाता भी पीछे नहीं है।अगर रायगढ़ विधानसभा की बात किया जाए तो यहां सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लाईन लगी हुई है। लोगों में मतदान करने का जोरदार उत्साह देखा जा रहा है।
जिले के पांचों विधानसभा में 12 बजे तक मतदान का प्रतिशत
१.- लैलूंगा ३२.५५%
२.- रायगढ़ २४.६९%
३.- सारंगढ़ २३.८५%
४.- खरसिया १८%
५.- धरमजयगढ़ ३१.८६%
Published on:
20 Nov 2018 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
