
रायगढ़. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्कूल कॉलेज में फैले अव्यवस्था को दुरूस्त करने व स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन के दौरान पहले तो आक्रोशित रैली ने कलेक्टोरेट गेट के सामने लगे बेरिकेट्स को गिराते हुए आगे बढ़ गए।
किसी तरह से फिर प्रदर्शनकारियों को बेरिकेट्स के बाहर ले जाकर बेरिकेट्स को खड़ा किया गया। इसके बाद फिर से आक्रोशित भीड़ ने गेट के बाहर प्रशासन की ओर से आए प्रतिनिधि से बात करने इंकार करते हुए बेरिकेट्स को गिराते हुए आगे बढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने बज्र का सहारा लेते हुए फौव्वारा छोड़ा।
फौव्वारे के बाद स्थिति में नियंत्रण मिली और फिर प्रदर्शनकारी जिला प्रशासन की ओर से खड़े प्रतिनिधि अधिकारी एसडीएम प्रकाश सर्वे से चर्चा किए। एनएसयूआई ने एसडीएम प्रकाश सर्वे को कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। करीब आधे घंटे तक उक्त स्थिति चलती रही। ज्ञात हो कि एनएसयूआई के पदाधिकारी उक्त मांगे काफी पहले से करते हुए आ रहे हैं लेकिन इन मांगों पर जिला प्रशासन अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाई है, जिसके कारण न तो स्कूल कॉलेज की स्थिति सुधर पा रही है और न ही जिले में स्थापित उद्योगों में स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिल पा रहा है। जिसके कारण आज लोगों का आक्रोश फुटकर सामने आया। उक्त कार्यकर्ता व छात्र शहर के मुख्य मार्गो में रैली निकालते हुए दोपहर को कलक्टोरेट पहुंचे थे।
क्या है प्रमुख मांगे
~ शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने कार्ययोजना तैयार करने।
~ एनटीपीसी , रेल कारीडोर व निजी उद्योगों में प्राथमिकता क्रम में स्थानीयता कराना।
~ निजी उद्योग में सहभागिता का प्रतिशत 50 प्रतिशत किए जाने।
~ केआईटी कॉलेज का पूर्ण रूप से शासकीयकरण करने।
~ जिले के खेल मैदानों के व्यवसायीकरण पर रोक।
~ स्कूल व कॉलेज में शिक्षक की कमी, भवन व पुस्कालय की व्यवस्था करना।
Published on:
21 Nov 2017 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
