
रायगढ़. लोक सुराज अभियान के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का उडऩखटोला घरघोड़ा ब्लाक के पुसल्दा में उतरा। सुराज शिविर में पहुंचने के बाद सीएम ने क्षेत्र में विकास के लिए कई घोषणाएं भी। इसमें आसपास दर्जन भर गांवों में सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई। वहीं इसके अलावा पुसल्दा गांव मेंं ही पेयजल व्यवस्था के लिए पांच हजार लीटर की क्षमता की पानी टंकी बनाए जाने की स्वीकृति दी गई। सुराज शिविर में प्रदेश के मुख्य सचिव अमन सिंह व मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध सिंह भी मौजूद थे।
Read More : लोको पायलटों की बढ़ी मुश्किलें, वीडियो फूटेज से हो रही पहचान
लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शनिवार को घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम पुसल्दा में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे। शिविर में मुख्यमंत्री सिंह ने ग्राम कुडुमकेला में एक करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से टंकी युक्त नल-जल योजना को स्वीकृत करने की घोषणा की। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि मई 2018 तक जिले के सभी पारा, टोले, मजरे सहित घरों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो जाएगा।
उन्होंने पुसल्दा में पियाईदरहा 50 मीटर पुलिया निर्माण तथा पुसल्दा में पानी टंकी 5 हजार लीटर की क्षमता से 10 हजार लीटर करने की घोषणा की। पुसल्दा बटुराकछार मार्ग निर्माण के साथ ही 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण करने की भी स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा कुडुमकेला में 15 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण की भी स्वीकृति दी।
साथ ही टेरम में प्राइमरी स्कूल के अहाता भवन एवं 10 लाख रुपए के सीसी रोड का निर्माण की स्वीकृति दी गई। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पीएमजीएसवाय अंतर्गत घरघोड़ा से पुसल्दा एवं पूंजीपथरा से तुमीडीह एवं कुडुमकेला से नवाडीह सड़क के नवीनीकरण की स्वीकृति दी है। इसके अलावा 12 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से कुडुमकेला, जरकट, बड़ेगुमला 22 किलो मीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई।
वहीं डीएमएफ मद से रायकेरा तिलाईपानी मार्ग में 19 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण की स्वीकृति दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया, सरपंच पुसल्दा श्यामवती, सरपंच कुडुमकेला घोराई बाई, सरपंच टेरम पुरनमती राठिया, जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, कलेक्टर शम्मी आबिदी, जिला पंचायत सीईओ चंदन संजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर रोक्तिमा यादव एवं संजय दीवान व अन्य मौजूद थे।
अप्रैल तक पूरा होगा सब स्टेशन का काम
शिविर के दौरान सहायक खाद्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाक में 20 हजार 821 हितग्राहियों को राशन मिलता है। वहीं 672 हितग्राहियों के नाम राशन कार्ड में जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 9007 हितग्राहियों को गैस चूल्हे का कनेक्शन दिया गया है। वहीं 9200 हितग्राहियों का केवाईसी फार्म भरवाया गया है। सीएसईबी के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जून 2018 तक 17 विद्युत सब स्टेशन तक पूरा हो जाएगा। कोड़ातराई में 132 के.वी.सब स्टेशन का निर्माण अप्रैल तक पूरा हो जाएगा जिससे खरसिया, रायगढ़ एवं पुसौर के 400 ग्राम लाभान्वित होंगे।
साढ़े चार करोड़ बोनस राशि वितरण
वन विभाग के वनमंडलाधिकारी ने अवगत कराया कि चरण पादुका भी वितरित कर दी गई। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड में 10 हजार 811 तेन्दूपत्ता संग्राहक है। जिन्हें 4 करोड़ 65 लाख की बोनस राशि वितरित की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने वनवासियों से कहा कि तेन्दूपत्ता की राशि 1800 रुपए प्रति मानक बोरा से बढ़कर 2500 रुपए हो गई है।
छात्रा ने सीएम से जताई पुलिस बनने की इच्छा
सुराज शिविर में आसपास के स्कूली छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पांचवीं कक्षा की छात्रा शोभा महंत से मुलाकात की। वहीं मुलाकात के समय सीएम ने छात्रा से 14 का पहाड़ा सुनाने की बात कही। इससे छात्रा १४ का पहाड़ा बिना झिझक के सुना दी। ऐसे में सीएम छात्रा को बिना शाबासी दिए नहीं रहे। वहीं छात्रा से पूछा की वे बड़ी होकर क्या बनना चाहती हैं, छात्रा ने पुलिस बनने की इच्छा जताई।
Published on:
25 Mar 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
