17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर व एसपी ओडिशा सीमा स्थित चेक पोस्ट पहुंचे निरीक्षण में, दिए निर्देश

Raigarh News: कलेक्टर कार्तिकेय गोयल निर्वाचन की तैयारियों को लेकर पूरे दिन भर एक्टिव मोड में दिखेे।

less than 1 minute read
Google source verification
Collector or SP reached check post on Odisha border for inspection

कलेक्टर व एसपी

रायगढ। Chhattisgarh News: कलेक्टर कार्तिकेय गोयल निर्वाचन की तैयारियों को लेकर पूरे दिन भर एक्टिव मोड में दिखेे। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली, कंट्रोल रूम और वेयर हाऊस का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने के लिए भी कहा गया।

जिसके बाद देर शाम वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के साथ ओड़िसा बॉर्डर मेें सीमा पर बने चेक पोस्ट में तैनात स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के निरीक्षण में निकले। कलेक्टर ने एकताल, रेंगालपाली और लारा में अंतर्राज्यीय सीमा का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े: सरकारी स्कूलों के शिक्षक एक दिन पूर्व ही कर दे रहे हैं उपस्थिति दर्ज

कलेक्टर ने सभी चेकपोस्ट पर तैनात टीमों से बॉर्डर पर निगरानी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित फार्मेट में जांच की पूरी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा। सभी दलों को पूरी सक्रियता के साथ अंतर्राज्यीय सीमा पर निगरानी के निर्देश दिए। ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

चेक पोस्ट में सीसी टीवी कैमरा लगाने निर्देश

कलेक्टर ने प्रत्येक ऐसे चेक पोस्ट पर सीसी टीवी कैमराभी लगाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अब तक संधारित पंजियों का बारीकी से अवलोकन किया तथा उसमें नियमित रूप से सारी जानकारी प्रतिदिन भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमा पर अवैध राशि, सामग्री, शराब परिवहन की पूरी सुक्ष्मता से जांच की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने इस दौरान वहां पर तैनात जवानों को अलर्ट रहकर लगातार आवाजाही की जांच करने के निर्देश दिए।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव, एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सहायक कलेक्टर युवराज मरमट, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: शहर में डेंगू का खतरा नहीं हो रहा है कम, लगातार बढ़ रहे मरीज