11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, आधी रात को जीजा पर टांगी से किया ताबड़तोड़ वार, दर्दनाक मौत

Raigarh Crime News: जीजा की हत्या करने वाले साले को घरघोड़ा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा दी है। वहीं पांच सौ रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है।

2 min read
Google source verification
crime_news_2.jpg

CG Crime News: जीजा की हत्या करने वाले साले को घरघोड़ा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा दी है। वहीं पांच सौ रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला अंतर्गत बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम घोघर बेसन निवासी अजीत टोप्पो पिता स्टानिस लास टोप्पो घरघोड़ा के एक ढाबा में काम करता था और जीजा ललित उरांव के यहां घरघोड़ा के नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 5 निवासी नरवा डीपा में रहता था। बीते 19 अक्टूबर 2020 को ललित उरांव के परिवार में नवा खाई का त्यौहार मनाया गया। रात करीब 9:10 बजे ललित उरांव अपने घर में अजीत टोप्पो के साथ सोने चला गया। उसी दौरान मृतक ललित उरांव के कमरे से खटपट की आवाज सुनकर ललित उरांव बेटा सतीश उरांव वहां पहुंचा तो देखा तो कमरे में अंधेरा था और कमरे से उसका मामला अजीत टोप्पो बाहर निकाल कर रहा था।

यह भी पढ़े: पीएम आवास योजना के तहत आप भी बनवाएं अपने सपनो का घर, इस तरह कर सकेंगे आवेदन...देखिए Details

भांजे को आते देख उसने कहा कि तुम्हारे पिता को क्या हो गया है जाओ देखो जब सतीश जाकर देखा तो उसके पिता के गले और चेहरे में चोट के निशान थे और उसकी मृत्यु हो गई थी। उसके सिरहाने पर एक टांगी पड़ी थी। ऐसे में इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले की रिपोर्ट मृतक के पुत्र सतीश ने पुलिस से की। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच अजीत टोप्पो फरार होने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई अजीत टोप्पो ढाबा में मजदूरी करता था और अपने दीदी जीजा के यहां सोने के लिए आता था। उसका घर में आना-जाना मृतक ललित उरांव को पसंद नहीं था। इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था। इसी रंजिश के कारण अभियुक्त ने मौका पाकर जीजा मृतक ललित उरांव की हत्या कर फरार होने के फिराक में था, लेकिन मृतक के पुत्र के मौके पर आ जाने से नहीं भाग सका।

अर्थदंड से किया दंडित

घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय के सुपुर्द किया। मामले की सुनवाई घरघोड़ा के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय अच्छेलाल काशी के न्यायालय में हुई। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील को सुना तो आरोपी पर दोष सिद्ध हुआ। ऐसे में दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 500 रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया। इस मामले में शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक राजेश सिंह ठाकुर ने पैरवी की।

यह भी पढ़े: CGPSC Time Table : सीजीपीएससी के लिए टाइम टेबल हुआ जारी, इन 28 जिलों में होगी परीक्षाएं, फटाफट करें चेंक