
ड्रग्स सप्लाई करने वाली विदेशी महिला गिरफ्तार
रायगढ़। CG Crime News: अलग-अलग ट्रेनों में सफर के दौरान रायगढ़ स्टेशन के आसपास दो यात्रियों के मोबाइल को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। इसकी शिकायत पर जीआरपी ने विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ओडिशा प्रांत के झारसुगुडा थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड निवासी प्रीति शर्मा पिता शिवबालक शर्मा (24 वर्ष) विगत दिनों रायगढ़ आई हुई थी। यहां से बीते 29 जुलाई को ट्रेन नंबर 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस के कोच नंबर डी-3 में रायगढ़ से बैठकर झारसुगुड़ा जा रही थी। वह ट्रेन में सवार हो गई और जैसे ही ट्रेन रायगढ़ से छुटी तो अज्ञात चोर ने युवती का मोबाइल लेकर भाग गया। जब ट्रेन झारसुगुड़ा पहुंची तो पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत झारसुगुड़ा जीआरपी में दर्ज कराई थी। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत बिना नंबरी अपराध कायम कर डायरी को रायगढ़ भेजा गया। रायगढ़ जीआरपी ने अपराध दर्ज किया है।
दूसरे मामले में वीभयांशु बारिक पिता रविन्द्र कुमार बारिक (18 वर्ष) निवासी खांडेसर थाना अंगुल जिला अंगुल बीते 9 सितंबर को ट्रेन नंबर 20812 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-7 में सवार होकर अंगुल से भोपाल जा रहा था। जब ट्रेन रायगढ़ स्टेशन पहुंची तो किसी ने उनकी मोबाइल चोरी कर ली। प्रार्थी ने इसकी शिकायत कटक जीआरपी में दर्ज कराया था। केस डायरी आने पर रायगढ़ जीआरनी ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
Published on:
18 Oct 2023 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
