
Crime News: रायगढ़ में देर रात असमाजिक तत्वों ने चक्रधर नगर के अंबेडकर नगर कालोनी स्थित मंदिर के सामने चौंरा को कार से ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद तुलसी चौंरा के साथ छेड़छाड़ करने की बात भी कही जा रही है। इस मामले को लेकर शनिवार को कालोनी की महिलाएं चक्रधर नगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराए।
महिलाओं ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की देर रात कार में सवार होकर कुछ युवक कालोनी में पहुंचे। कुछ देर बाद असमाजिक तत्वों के शोर-गुल को सुनकर कालोनी की महिलाएं बाहर आई तो देखी कि कालोनी के मंदिर के सामने स्थित चौंरा को कार से ठोकर मार दिया गया है जिसके कारण वह क्षतिग्रस्त हो गया है। महिलाएं व अन्य को एकत्रित होते देख युवक वहां से भाग गए। जिसके बाद देखा गया तुलसी का चौंरा टूटा हुआ है। कार की ठोकर से चौंरा टूटने के बाद वहां और भी छेड़खानी की गई है।
यह बात भी सामने आ रही है कि युवक वहां एक नाबालिग से मिलने गया था जिसके परिजनों ने देख लिया जिसके बाद हंगामा हुआ। इसमें नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट भी दर्ज कराया है।
कुछ लोग युवकों की शोर-गुल सुनकर बाहर आए तो देखी कि तुलसी चौंरा टूटा हुआ था जिसका विरोध करने पर युवक क्षेत्रवासियों से उल्टे बहस करते हुए चिल्लाने लगे। इसको लेकर कुछ देर तक हंगामा हुआ जिसके बाद और भी लोगों को एकत्रित होते देख युवक वहां से भाग निकले।
शहर के कुछ क्षेत्रों में असमाजिक का आतंक बढ़ रहा है। कुछ दिनों पूर्व चांदमारी के बावाकुटीर स्थित आश्रम में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा एलबेस्टर सीट पर पथराव किया गया था, इसके पूर्व मोहल्ले के घरों के बाहर लगे बिजली मीटर में भी पटाखे फोड़कर नुकसान पहुंचाया गया था।
मामले में 3 युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है वहीं एक पर पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जांच में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की बात पुष्ट नहीं हो पाई है।
Published on:
24 Nov 2024 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
