29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन पहले लापता युवक की घर के नजदीक डभरी में लाश मिलने से हरिजन मोहल्ले में फैली सनसनी

- पुलिस की दलील, मछली मारने के दौरान डभरी में गिर गया होगा युवक

2 min read
Google source verification
दो दिन पहले लापता युवक की घर के नजदीक डभरी में लाश मिलने से हरिजन मोहल्ले में फैली सनसनी

दो दिन पहले लापता युवक की घर के नजदीक डभरी में लाश मिलने से हरिजन मोहल्ले में फैली सनसनी

रायगढ़. खरसिया पुलिस चौकी क्षेत्र के हरिजन मुहल्ला से लापता युवक की खोज पूरी हो गई है। दो दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुए युवक की लाश, घर के नजदीक डभरी में बरामद की गई है। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है, जिसे देखते हुए पुलिस यह कह रही है कि मृतक, अन्य युवकों की तरह मछली पकडऩे के लिए डभरी के किनारे गया होगा। वहीं अनियंत्रित होकर गिर गया होगा। मृतक को शराब पीने का आदि भी बताया जा रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Read More : सूने घर की ऑन लाइट्स व आ रही आवाजों के बीच पुलिस को बुलाया पड़ोसी इंजीनियर, पकड़े गए चोर
खरसिया चौकी क्षेत्र के हरिजन मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई। जब दो दिनों से लापता मुहल्ले के युवक की लाश डभरी से बरामद की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को हरिजन मुहल्ले का एक सारथी परिवार अपने 20 वर्षीय बेटे के 20 जुलाई की शाम से लापता होने की शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने गुम इंंसान दर्ज कर लापता युवक की खोजबीन कर रही थी।

इस बीच शिकायत करने के अगले दिन ही युवक की लाश घर के नजदीक डभरी से बरामद कर ली गई। पुलिस को इस बात की आशंंका है कि अन्य युवकों कही तरह लापता युवक भी डभरी में बढ़े हुए पानी के बीच मछली पकडऩे के लिए गया होगा। मृतक के शराब पीने की बात भी सामने आई है। ऐसे में, डभरी के किनारे उसके अनियंत्रित होकर गिरने की बात भी कही जा रही है। हालांकि यह एक अनुमान है। मौत के पीछे की ठोस वजहों को लेकर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने की बात कह रही है। जिससे मौत की वजहों पर अधिकारिक रुप से मुहर लगाई जा सके।

परिजनों की उम्मीदों पर फिरा पानी
लापता युवक के खोजबीन के दौरान पीडि़त परिजन को इस बात की उम्मीद थी कि अमन, कहीं चला गया होगा। कुछ दिन बाद लौट आएगा। चौकी में जब शिकायत की गई थी तब तब परिजनों की यह उम्मीद कायम थी, पर रविवार की सुबह अमन की लाश, डभरी से बाहर निकालने के दौरान परिजनों की उम्मीदों पर पानी फिर गया, जिसकी वजह से घर में मातम का माहौल हो गया है।