29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूने घर की ऑन लाइट्स व आ रही आवाजों के बीच पुलिस को बुलाया पड़ोसी इंजीनियर, पकड़े गए चोर

- चक्रधर नगर पुलिस की मानें तो इस चोरी कांड में शामिल अन्य आरोपियों की खोजबीन की जा रही है

2 min read
Google source verification
सूने घर की ऑन लाइट्स व आ रही आवाजों के बीच पुलिस को बुलाया पड़ोसी इंजीनियर, पकड़े गए चोर

सूने घर की ऑन लाइट्स व आ रही आवाजों के बीच पुलिस को बुलाया पड़ोसी इंजीनियर, पकड़े गए चोर

रायगढ़. चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के केलो विहार स्थित सूने घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खास बात तो यह है कि इस चोरी का खुलासा तब हुआ। जब देर रात इंजीनियर पड़ोसी ड्यूटी से लौटा। तब उसने पड़ोसी के सूने घर में लाइट्स ऑन देखने के साथ कुछ तोड़-फोड़ की आहट को महसूस किया। इसके बाद मामले की खबर चक्रधर नगर पुलिस को दी गई। जिसके बाद आरोपी के पकड़े जाने की बात कही जा रही है। चक्रधर नगर पुलिस की मानें तो इस चोरी कांड में शामिल अन्य आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। ऐसे मेंं जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले को सार्वजनिक करने की बात कह रही है।

जिले के अधिकारी व कर्मचारियों से भरे केलो विहार कॉलोनी में चक्रधर नगर पुलिस को शनिवार की देर रात उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली। जब सूने घर की रैकी कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार मेहर के इस मकान में पिछले कुछ समय से षाडंगी परिवार रह रहा था। मां के अचानक देहांत के बाद उक्त परिवार धार्मिक कर्म-कांड को लेकर बाहर गया हुआ था, जिसकी वजह से उक्त घर कई दिनों से बंद पड़ा था। जिस पर अज्ञात चोरों की नजर पड़ी और वो शनिवार की रात उसमें धावा बोल दिया। सूने घर में आराम से चोरी कर रहे चोरों ने घर की लाइट्स को भी जला कर रखा था।

Read More : यात्रियों में मची अफरा-तफरी, कई पैदल पुल से दौड़कर तो कई खड़ी मालगाड़ी के नीचे से यात्री पहुंचे प्लेटफार्म नंबर तीन पर, जानें क्या थी वजह

इस बीच पड़ोसी इंजीनियर जब ड्यूटी कर लौटा तो उसे कुछ दाल में काला लगा। सूने घर में देर रात बिजली का जलना और तोड़-फोड़ की आहटों के बीच मामले की खबर पुलिस को दी गई। जिसके बाद चक्रधर नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई। सूत्रों की माने तो पुलिस की मौजूदगी व खुद के पकड़े जाने केे डर से कुछ आरोपी भागने में सफल रहे। जबकि कुछ पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

गोपनीयता भंग होने का दे रहे हवाला
चक्रधर नगर पुलिस की मानें तो केलो विहार क्षेत्र के सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपियों की धर पकड़ जारी है। कुछ आरोपियों की अभी पकड़ा जाना शेष है। गोपनीयता भंग होने व कार्रवाई प्रभावित होने का हवाला देते हुए पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले का खुलासा करने से फिल्हाल परहेज कर रहे हैं। उनकी मानें तो फरार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इस चोरी मामले में खुलासा किया जाएगा।