18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला नवापारा के जंगलों का है, जहां एक युवक युवती की पेड़ में फांसी पर लटकी लाश मिली. पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलवाकर मौके का पंचनामा बनाकर शव को फंदे से निकाला और जांच में जुट गई है.

less than 1 minute read
Google source verification
.

file photo

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहाँ नवापारा के जंगल में एक प्रेमी जोड़े का पेड़ पर लटका शव मिला है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि दोनों करीब 9 दिन पहले फरार हो गए थे. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है.

जानकारी अनुसार, शनिवार सुबह ग्रामीण जंगल की ओर गए तब उन्हें नवापारा के जंगल में पेड़ पर लटकी लाश दिखाई दी. जब ग्रामीणों ने शवों को लटका देखा तो मृतकों के परिजनों और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए रवाना किया है. बताया जा रहा है कि शव तकरीबन 8 से 10 दिन पुराना है. युवक का नाम सनत पैंकरा है जबकि युवती का नाम रीता है.

READ MORE: कांग्रेस में सब ठीक नहीं: अपने ही विधायक के विरोध में कांग्रेसी पहुंचे दिल्ली दरबार, पढ़‍िए पूरी खबर

इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. वही मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की बात भी सामने आ रही है. दोनों पिछले 9 दिनों से घर से लापता थे. फिलहाल पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है.