
file photo
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहाँ नवापारा के जंगल में एक प्रेमी जोड़े का पेड़ पर लटका शव मिला है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि दोनों करीब 9 दिन पहले फरार हो गए थे. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है.
जानकारी अनुसार, शनिवार सुबह ग्रामीण जंगल की ओर गए तब उन्हें नवापारा के जंगल में पेड़ पर लटकी लाश दिखाई दी. जब ग्रामीणों ने शवों को लटका देखा तो मृतकों के परिजनों और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए रवाना किया है. बताया जा रहा है कि शव तकरीबन 8 से 10 दिन पुराना है. युवक का नाम सनत पैंकरा है जबकि युवती का नाम रीता है.
इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. वही मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की बात भी सामने आ रही है. दोनों पिछले 9 दिनों से घर से लापता थे. फिलहाल पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
Updated on:
12 Nov 2022 03:51 pm
Published on:
12 Nov 2022 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
