16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काफी समय बीत जाने के बाद भी जब नहीं लौटी बालिका, तो ढूंढऩे गए परिजनों को इस हालत में मिली लाश

- बालिका, मिर्गी की बीमारी से पीडि़त थी, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है

2 min read
Google source verification
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब नहीं लौटी बालिका, तो ढूंढऩे गए परिजनों को इस हालत में मिली लाश

काफी समय बीत जाने के बाद भी जब नहीं लौटी बालिका, तो ढूंढऩे गए परिजनों को इस हालत में मिली लाश

रायगढ़. छाल थाना क्षेत्र के मुनुन्द में पानी टंकी में डूबकर एक १३ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि खेत में बने इस पानी की टंकी में बालिका नहाने गई थी। इस बीच शायद उसे मिर्गी का दौरा आ गया होगा। बालिका, मिर्गी की बीमारी से पीडि़त थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

छाल के मुनुन्द गांव में एक परिवार के घर उस समय मातम का महौल हो गया। जब उनकी १३ साल की बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटी यादव पिता स्व. भरोसा राम यादव, हमेशा की तरह अपने खेत के करीब बने बोर से लगे हुए पानी टंकी में नहाने के लिए गई थी। जब काफी देर बाद वो घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोज खबर ली। परिजन, पानी टंकी के करीब पहुंच कर देखे तो छोटी का शरीर पानी के उपरी सतह पर तैर रहा था। जिसे देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जब बालिका को पानी टंकी से बाहर निकाला गया तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं थी। जिसकी वजह से परिजनों की बेचैनी बढ़ गई।

Read More : अमृत मिशन योजना के तहत तैयार किए गए 88 करोड़ के इस प्रस्ताव को मिली स्वीकृति, जानें क्या होगा खास

मामले की जानकारी छाल पुलिस को दी गई। वहीं डाक्टरों ने जांच उपरांत बालिका को मृत घोषित कर दिया। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि छोटी यादव, मिर्गी की बीमारी से पीडि़त थे। ऐसे में, टंकी में नहाने के दौरान उसके मिर्गी आने की बात भी कही जा रही हैं। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार करने की बात भी कह रही है। जिससे बालिका की मौत की वजहों पर अधिकारिक रुप से मुहर लगाई जा सके।

-थाना क्षेत्र के ग्राम मुनुंंद में एक बालिका की पानी टंकी में डूबने से मौत हुई है। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम, घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। बालिका के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है- अभय कुमार बैस, टीआई छाल।