
पुलिस को देखते ही भागने लगे जुआरी, दौड़ाकर 11 को पकड़ा, इतने लाख रुपए किए गए जब्त
रायगढ़. क्राइम ब्रांच व घरघोड़ा पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए ११ जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने जुआ फड़ से एक लाख ३० हजार रुपए को भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ३० सितंबर को क्राइम ब्रांच प्रभारी एस.एन.सिंह को घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेंडा नवापारा में कुछ व्यक्तियों के जुआ खेलने की सूचना मिली। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम घरघोड़ा पहुंची। जहां स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शाम करीब ५ बजे मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। जिसमें 11 जुआरी 52 पत्ती ताश के साथ जुआ खेलते पकड़े गए।
पकड़े गये आरोपियों में संजय डनसेना 37 वर्ष निवासी दर्री थाना भूपदेवपुर, अरविंद कुमार 40 वर्ष निवासी सोनादुला थाना मालखरौदा, डोलेश्वर गुप्ताा 40 वर्ष नवापारा टेंडा, संतोष कुमार साहूू 41 वर्ष निवासी कोडकेल थाना छाल, चूड़ामणि राठिया 34 वर्ष निवासी नाहरपाली थाना भूपदेवपुर, दीनानाथ पटेल 40 वर्ष निवासी रजघट्टा थाना खरसिया, रघुनंदन बरेठ पिता नारायण बरेठ 30 वर्ष निवासी जोरापाली थाना कोतरा रोड, मनोज अग्रवाल 39 वर्ष निवासी नवापारा, लोचन साहू पिता गुलाब लाल 34 वर्ष निवासी खर्रा थाना छाल (10) राम कुमार चंद्रा पिता गोवर्धन 50 वर्ष निवासी सकर्रा थाना मालखरौद, योगेश कुमार पिता अश्वनी 26 वर्ष निवासी नवा पारा थाना घरघोड़ा का नाम शामिल है।
पुलिस ने जुआ फड़ नगदी रकम 1 लाख 30 हजार रुपए की जब्ती की है। इन दिनों जुआरी सक्रिय हो गए हैं। जुआरियों को पकडऩे पुलिस भी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बावजूद जुआरी अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर तमनार पुलिस ने १०० लीटर डीजल की खेप को जब्त किया है। जो अवैध रूप से एक घर में रखी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार तमनार पुलिस को २९ सितंबर को मुखबिर से खबर प्राप्त हुई कि ग्राम मिलूपारा के सुबेचंद बेहरा पिता साधुराम बेहरा 30 वर्ष के घर पर अवैध रूप से दो प्लास्टिक जरकीन में करीब 50- 50 लीटर डीजल रखा है। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और डीजल को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 285 के तहत कार्यवाही की है।
Published on:
01 Oct 2018 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
