25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनभर घायल, 7 गंभीर

दर्दनाक हादसा: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनभर घायल, 7 गंभीर

2 min read
Google source verification
latest accident news

सात को आई गंभीर चोट, लैलूंगा अस्पताल में भर्ती

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। सोनाजोरी से लैलूंगा आ रही जयबालाजी बस आधे रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में बैठे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों व राहगीरों ने घायलों को किसी तरह बस से निकाला फिर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में करीब दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। जिनमें से सात लोगों को अधिक चोट आई है। जिनका इलाज लैलूंगा अस्पताल में चल रहा है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनाजोरी से लैलूंगा आने वाली तथा लैलूंगा से पत्थलगांव जाने वाली जय बालाजी बस क्रमांक सीजी07ई 0412 हर दिन तरह 04 अगस्त की सुबह भी सोनाजोरी से निकली थी। उस वक्त बस में करीब 20 लोग सवार थे। जैसे की बस ढोर्रोबीजा पुल के पास पहुंची तो बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। ऐसे में बस सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। अचानक हुए इस घटना के बाद बस में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

लोग जिस हालत में थे, वैसे ही एक दूसरे के ऊपर गिरे हुए थे। मौके पर चीख-पुकार मच गई थी। लोग बचाव को लेकर चिल्लाने लगे थे। तभी घटना की सूचना जब आसपास के लोगों को व राहगीरों को हुई तो उन्होंने किसी तरह घायलों को बस से बाहर निकला और उन्हें लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि इस घटना में करीब दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। जिनमें से सात लोगों को अधिक चोट आई है। वहीं घायलों का अस्पताल लैलूंगा अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

इस बस हादसे को लेकर लैलूंगा टीआई बोनिफास एक्का ने कहा कि सोनाजोरी से लैूलंगा आने वाली जय बालाजी बस ढोर्रोबीजा पुलिया के पास सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। जिनमें से सात लोगों को अधिक चोट आई है। घायलों का इलाज लैलूंगा अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस मामले में चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

दुर्घटना में ये हुए हैं घायल
-सुमित्रा तिर्की 50 वर्ष सोनाजोरी
-डीनो खलखो 56 वर्ष बरगढ़
-ऐलेना तिर्की 45 वर्ष सोनाजोरी
-पूनम एक्का 04 वर्ष सोनाजोरी
-करीना लकड़ा 26 वर्ष सोनाजोरी
-संपत्ति एक्का 30 वर्ष सोनाजोरी
-पुष्पा एक्का 30 वर्ष सोनाजोरी