3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, घटना से मचा हड़कप, वन विभाग ने की कार्रवाई

Elephant Death News: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बोरो रेंज अंतर्गत ग्राम खम्हार दक्षिण गांव के एक खेत में पुआल रखा था। इस पुआल के पास क्षेत्र के ग्रामीणों ने हाथी का शव देखा।

less than 1 minute read
Google source verification
raigarh.jpg

Chhattisgarh News: धरमजयगढ़ वन मंडल में बोरो रेंज में करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई। इस मामले को लेकर वन अमले ने एक ग्रामीण को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें: सैकड़ों जिन्दगियों में हुआ उजियाला... सौभाग्य योजना से कुधूर में आई बिजली

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बोरो रेंज अंतर्गत ग्राम खम्हार दक्षिण गांव के एक खेत में पुआल रखा था। इस पुआल के पास क्षेत्र के ग्रामीणों ने हाथी का शव देखा। ऐसे में ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।

मामले की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने पर यह बात सामने आई कि हाथी का शव जहां था वहां एक ग्रामीण का खेत और उसमें पुआल रखा हुआ था। वहीं शव का परीक्षण करने से करंट लगने का निशान भी नजर आया। ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने खेत मालिक महिपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें: 3 साल का धरम ढाई महीने से वेंटिलेटर में.. अब डॉक्टर ने कहा- मौत से जीत लिया जंग

पूछताछ के दौरान ग्रामीण ने बताया कि फसल की सुरक्षा के लिए खेत में करंट बिछाया था। देर रात जब वह सो रहा था कि इस बीच हाथी वहां पहुंचा और करंट की चपेट में आ गया। इस बात का खुलासा होने पर वन विभाग ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।