
Chhattisgarh News: धरमजयगढ़ वन मंडल में बोरो रेंज में करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई। इस मामले को लेकर वन अमले ने एक ग्रामीण को हिरासत में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बोरो रेंज अंतर्गत ग्राम खम्हार दक्षिण गांव के एक खेत में पुआल रखा था। इस पुआल के पास क्षेत्र के ग्रामीणों ने हाथी का शव देखा। ऐसे में ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।
मामले की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने पर यह बात सामने आई कि हाथी का शव जहां था वहां एक ग्रामीण का खेत और उसमें पुआल रखा हुआ था। वहीं शव का परीक्षण करने से करंट लगने का निशान भी नजर आया। ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने खेत मालिक महिपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान ग्रामीण ने बताया कि फसल की सुरक्षा के लिए खेत में करंट बिछाया था। देर रात जब वह सो रहा था कि इस बीच हाथी वहां पहुंचा और करंट की चपेट में आ गया। इस बात का खुलासा होने पर वन विभाग ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
21 Dec 2023 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
