Elephant Terror: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लगातार हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। दरअसल हाथियों का दल पूंजीपथरा-घरघोड़ा मार्ग पर किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। करीब 50 हाथियों का दल क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। ग्रामीण डर के कारण रतजगा करने को मजबूर हैं।
बता दें कि घरघोडा रेंज के किसान हाथियों से ज्यादा परेशान हैं। वहीं 78 हाथियों का दल रायगढ़ वन मंडल में विचरण कर रहा है। 80 हाथियों का दल धरमजयगढ़ वन मंडल में विचरण कर रहा है।
बीती रात एक युवक को हाथी ने कुचला
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दुलियामुडा गांव में बीती रात नौ बजे एक हाथी गांव के करीब पहुंच गया था, जिसके बाद गांव के ग्रामीण हाथी को बस्ती से दूर भागने के प्रयास मे जुट गए थे, इसी बीच हाथी ने गांव के एक ग्रामीण युवा वेदराम कंवर 35 साल को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना राजा जंगल के करीब घटित हुई है।
हाथी के करीब नहीं जाने की जाती है अपील
धरमजयगढ़ क्षेत्र के हाथी प्रभावित इलाकों मे वन विभाग के आलावा हाथी मित्र दल के सदस्य गाँव गाँव पहुंच कर हाथी मानव द्वन्द को रोकने लगातार ग्रामीणों को जागरूक करते आ रहें हैं, और किसी भी हाल मे हाथी के करीब नहीं जाने की अपील की जाती है, इसके बाद लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घटित हो रही है।