Elephant Video: रायगढ़ जिले के एडु-सिंघनपुर मार्ग पर शनिवार को हाथियों के एक झुंड ने सड़क पर पहुंचकर अफरा-तफरी मचा दी। जंगल से निकले करीब आधा दर्जन हाथियों ने सड़क के बीचोबीच खड़े होकर रास्ता जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।
Elephant Video: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथियों के इस दल में दो शावक भी शामिल थे। हाथियों को अचानक सामने देखकर ग्रामीणों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। यह घटना खरसिया और धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सटे जंगल क्षेत्र में हुई है।