9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

सड़क पर पहुंचा आधा दर्जन हाथियों का दल, देख ग्रामीणों में दहशत, मची अफरा-तफरी

Elephant Video: वन विभाग की टीम हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने में जुटी है और लोगों से अपील की गई है कि वे हाथियों के करीब न जाएं और पूरी तरह सतर्क रहें।

Google source verification

Elephant Video: रायगढ़ जिले के एडु-सिंघनपुर मार्ग पर शनिवार को हाथियों के एक झुंड ने सड़क पर पहुंचकर अफरा-तफरी मचा दी। जंगल से निकले करीब आधा दर्जन हाथियों ने सड़क के बीचोबीच खड़े होकर रास्ता जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।

Elephant Video: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथियों के इस दल में दो शावक भी शामिल थे। हाथियों को अचानक सामने देखकर ग्रामीणों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। यह घटना खरसिया और धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सटे जंगल क्षेत्र में हुई है।