26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे ने एक परिवार को तोड़ा, एक की मौत दो गए जेल, पढ़िए पूरी खबर…

Father killed son : बेटे की हत्या कर केलो नदी के उद्गम में फेंकी लाश- आरोपी पिता और उसके छोटे बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार- लैलूंगा थाना क्षेत्र पहाड़ लुड़ेग की घटना

3 min read
Google source verification
Father killed son : बेटे की हत्या कर केलो नदी के उद्गम में फेंकी लाश - आरोपी पिता और उसके छोटे बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार - लैलूंगा थाना क्षेत्र पहाड़ लुड़ेग की घटना

नशे ने एक परिवार को तोड़ा, एक की मौत दो गए जेल, पढ़िए पूरी खबर...

रायगढ़. लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब के नशे में मां से तेंदपत्ता संकलन का रुपए मांगने तथा विवाद करने वाले बड़े बेटे की उसके पिता ने टांगी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। वहीं छोटे बेटे के सहयोग से बड़े बेटे की लाश को केलो नदी के उद्गम स्थल में फेंक दिया। घटना की जानकारी जब गांव वालों को हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें जल्द ही रिमांड में जेल भेज दिया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा के पहाड़ लुड़ेग निवासी छविलाल मांझी की पत्नी कुछ साल पहले उसे छोड़ कर चली गई है। ऐसे में वह अपने दो बच्चों सहित माता-पिता और भाई के परिवार के साथ संयुक्त रूप से रहता था। गर्मी के दिनों में छविलाल, उसकी मां, भाई व पिता ने मिलकर तेंदूपत्ता तोडऩे व संकलन करने का काम किया था। चूंकि तेंदूपत्ता के काम का रजिस्ट्रेशन छविलाल की मां के नाम में था। ऐसे में 6 हजार रुपए छविलाल की मां खाते में आया। जिसे वह 9 जुलाई को बैंक से निकाल कर घर लाई थी। 10 जुलाई को छविलाल अपनी मां से अपने हिस्से का पैसा मांगा तो उसे उसकी मां ने पांच सौ रुपए दिया। जिसे लेकर वह बस्ती तरफ गया और शराब पीकर पैसा को खत्म कर दिया। 11 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 10 बजे छविलाल फिर से शराब पीकर घर आया और अपनी मां से फिर से पैसा मांगने लगा। तब उसकी मां उसे बोली कि बेटा पैसा को हिसाब करके सभी आपस में बांटेंगे। ऐसे में छविलाल भडक़ गया और अपनी मां के साथ विवाद करने लगा। इस पूरे वाकये को छविलाल का पिता घुनेश्वर मांझी वहां खड़ा देख रहा था। अचानक घुनेश्वर तैश में आया और टांगी उठा कर छविलाल के गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे छविलाल जमीन पर गिर गया। इसके बाद घुनेश्वर ने अपने ही बेटे के कनपटी के पास टांगी से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

Read More : नाबालिग से करता था गलत काम, पुलिस के पास पहुंची नाबालिग क्या था मामला पढ़िए पूरी खबर...

बच्चे रोए तो हुई हत्या की जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद छविलाल का शव घर के आंगन में ही पड़ा था। जिसे देख छविलाल व उसके छोटे भाई मशतराम के बच्चे रो रहे थे। पुलिस ने बताया कि इनके घर के पीछे ही केलो नदी का उद्गम स्थल है। वहां शिव मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर में कार्यरत कारीगरों ने जब बच्चों के रोने की आवाज सुनी तो मौके पर जाकर देखा तो वहां खून से लतपथ छविलाल की लाश पड़ी थी। ऐसे में वे डर गए और डर कर अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी देने बस्ती की तरफ भागे।

आधे घंटे में शव को लगाया ठिकाना
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर सिर्फ छविलाल व उसके परिवार का ही एकमात्र घर है। जबकि अन्य ग्रामीणों का घर करीब आधा किमी की दूरी पर स्थित है। ऐसे में ग्रामीणों को मौके पर पहुंचने में समय लगता। इसलिए डर के मारे घुनेश्वर ने अपने छोटे बेटे मशत राम के सहयोग से छविलाल के शव को उठाकर केलो नदी के उद्गम स्थल में फेंक दिया था। जब ग्रामीण उसके घर के पास आकर देखे तो वहां शव नहीं था, लेकिन ग्रामीणों ने घुनेश्वर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या कर अपने छोटे बेटे की मदद से शव को पानी में फेंकना बताया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : जिला स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौत के संबंध में राजधानी में यातायात प्रभारियों की ली गई समीक्षा बैठक

सिर से उठ गया पिता का साया
इस घटना से मृतक का पूरा परिवार बिखर गया। घर के एक पुरुष की मौत हो गई। जबकि दो अन्य अब जेल में चक्की पिसेंगे। इस घटना से घर में मौजूद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। उनके भविष्य पर अंधकार छा गया है। वहीं घर की महिलाएं भी सदमे में हैं कि बाकी की जिंदगी वे कैसे गुजारेंगे।