15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: चुनावी मैदान में मुकाबले से पहले ही पांच उम्मीदवारों ने किया सरेंडर

CG Election News: विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है।

2 min read
Google source verification
election2_2.jpg

रायगढ़। CG Election News: विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है। पहली प्रक्रिया नामांकन जमा करने का समय 30 अक्टूबर निर्धारित था। इस अवधि में जिले के चार विधानसभा से 50 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया। इसमें रायगढ़ में सबसे अधिक प्रत्याशी 24 थे। खरसिया विधानसभा सामान्य सीट में 10 उम्मीदवार नामांकन जमा किए गए थे।

इसके बाद आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सीट लैलूंगा विधानसभा में 9 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किए गए थे। धरमजयगढ़ विधानसभा से 7 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया था। नामांकन जमा करने की प्रक्रिया के बाद स्क्रुटनी की छंटनी में दो प्रत्याशी चुनावी मैदान से बाहर हो गए। इसमें रायगढ़ विधानसभा के एक और खरसिया विधानसभा के दो प्रत्याशी थे। इस तरह 50 प्रत्याशियों में 47 प्रत्याशी ही शेष रहे।

वहीं 1 व 2 नवंबर को नाम वापसी का समय निर्धारित था। 1 नवंबर को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया। वहीं 2 नंबवर को 5 प्रत्याशी चुनावी बाहर निकल गए। इसमें रायगढ़ विधानसभा में सबसे अधिक 4 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है। ऐसे में अब रायगढ़ विधानसभा विधानसभा में 19 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।

वहीं लैलूंगा में एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया है। इस तरह अब जिले के चार विधानसभा में 42 प्रत्याशियों के बीच विधायक पद को लेकर मुकाबला होगा। वहीं सारंगढ़ विधानसभा में एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है। इस विधानसभा में 9 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। यहां तीन प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हुआ था।

यह भी पढ़ें: गुलाब कोठारी आज कोंडागांव, कांकेर और धमतरी की चुनाव यात्रा पर

दोपहर बाद चुनाव चिन्ह आवंटित

नाम वापसी की प्रक्रिया के लिए दोपहर तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। इस प्रक्रिया की समय अवधि समाप्त होने के बाद चुनावी मैदान में पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

कांग्रेस भाजपा के बागियों पर थी नजर

रायगढ़ विधानसभा में शंकर लाल अग्रवाल कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली। ऐसे में पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में पहुंच गए। इसी तरह गोपिका गुप्ता भाजपा से टिकट मांग कर रही थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली। इससे वे बागी होकर नामांकन दाखिल कर दी। नाम वापसी की तिथि तक दोनों पार्टियों को उम्मीद थी कि उन्हें समझा कर नाम वापस लिवाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: शाह आज जारी करेंगे भाजपा का घोषणा पत्र, ये नेता भी होंगे शामिल

इनके नाम वापस

विधानसभा चुनाव के लिए जिन प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है उसमें रायगढ़ विधानसभा से चार उम्मीदवार थे, जिसमें संतोष कुमार साहू, राजीव रत्न गुप्ता, गोपाल प्रसाद दुबे, संजय शर्मा शामिल हैं। वहीं लैलूंगा विधानसभा से अशोक कुमार भगत ने अपना नाम वापस ले लिया है।