
चेन स्नेचिंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार(photo-patrika)
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के जूटमिल थाना अंतर्गत मिट्ठूमुड़ा में एक व्यक्ति से सोने की चेन लूटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1.70 लाख रुपए के दो सोने की चेन भी बरामद की गई है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिट्ठुमुड़ा निवासी पुजारी राम 75 वर्ष बीते 25-26 मई की रात किसी काम से घर से बाहर निकला। इस दौरान दो अज्ञात युवकों ने पुजारी राम के घर बाहर ही उनके गले से दो सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। ऐसे में पीड़ित ने 26 मई को थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस पर धारा 304(2) भादवि के तहत मामला कायम किया गया। जांच के दौरान पीड़ित से आरोपियों के हुलिए की जानकारी लेकर पुराने बदमाशों और घूमंतू तत्वों से सघन पूछताछ की गई। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आदतन अपराधी प्रेम सारथी अपने एक साथी के साथ छीनी गई सोने की चेन को बेचने के लिए पल्सर बाइक से ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रेम सारथी और उसके साथी गणेश सारथी को बाइक सहित पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
वहीं बताया कि उनके साथ विश्वकर्मा यादव और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेते हुए 1.70 लाख रुपए के दो सोने की चेन व था वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक जब्त की। चारों आरोपियों ने घटना को पूर्व नियोजित ढंग से एक साथ अंजाम देने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धनागर के फोकटपारा कोतरारोड़ निवासी प्रेम सारथी (21), कैदीमुड़ा निवासी गणेश सारथी (26), दरोगापारा निवासी विश्वकर्मा यादव (25) व एक विधि के साथ संघषज़्रत बालक शामिल हैं। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव के साथ आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू
Updated on:
30 May 2025 03:28 pm
Published on:
30 May 2025 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allछत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
