25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा : दहल गया जिला, तीन बच्चियों सहित एक युवक को हाईवा ने कुचला

हाईवा क्रमांक सीजी 12 एक्यू 2541 सामने से आई और उसने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। ऐसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
दर्दनाक हादसा : दहल गया जिला, तीन बच्चियों सहित एक युवक को हाईवा ने कुचला

रायगढ़. खरसिया के पास गुरदा में हुए सड़क हादसे ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। इस हादसे में तीन बच्चियों सहित एक युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, दूसरी ओर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क रहा है, ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच समझाईश का दौर चल रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम पांच से छह बजे के बीच की है, मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मी ने बताया कि चोंढ़ा प्राथमिक शाला की तीन बच्चियां अनिता उम्र दस साल कक्षा पांचवी, पुनिता उम्र नौ साल कक्षा चौथीं और रुपाली उम्र आठ साल कक्षा तीसरी में पढ़ती हैं। स्कूल से छुट्टी होने के बाद ये लोग अपने गांव गुरदा की ओर आ रहे थे।

ऐसे में मेन रोड से हटकर फारेस्ट बैरियर के पीछे नवरंगपुर का युवक लोचन प्रसाद पटेल मिल गया, बच्चियों को पैदल जाता देखकर उसने बाइक रोक दी और उन्हें अपनी बाइक में बिठा लिया। जैसे ही ये लोग घटनास्थल के पास पहुंचे तो उधर से रेलवे लाइन के दौरान मिट्टी ढुलाई में लगी हाईवा क्रमांक सीजी 12 एक्यू 2541 सामने से आई और उसने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। ऐसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

चक्काजाम की तैयारी
घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश अपने चरम पर है। बताया जा रहा है कि मृत बच्चियां गांव के ही कुम्हार परिवार की हैं, ऐसे में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे और चक्काजाम की तैयारी में जुट गए थे, पुलिस की ओर से ग्रामीणों को समझाईश देने का कार्य जारी था, हालांकि इस घटना के बाद ग्रामीण जोरदार हंगामा पर उतारू हो गए थे।