
मेडिकल कॉलेज में नौकरी लगाने के नाम पर करता था ठगी, प्रोडक्शन वारंट पर रायगढ़ लेकर आई पुलिस
रायगढ़. मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर दो दर्जन से अधिक लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले डॉ. शशिकांत साहू को चक्रधर नगर पुलिस वारंट पर रायगढ़ लेकर आई है। पुलिस ने बताया कि चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में भी आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज है। ऐसे में गिरफ्तारी शो करने के लिए उसे रायगढ़ लाया गया है, जहां से उसे कोर्ट में पेश किया गया है। ज्ञात हो कि डॉ. शशिकांत साहू रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदस्थ था। वह रायगढ़, रायपुर व धमतरी सहित अन्य जिलों के युवाओं को मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की वसूली की। इसके बाद न तो पीडि़तों को नौकरी लगाई और न ही उनका रुपए वापस किया। ऐसे में आरोपी के खिलाफ रायगढ़, रायपुर, धमतरी सहित अन्य जिलों में ठगी का मामला दर्ज है।
करीब दो माह पहले रायपुर पुलिस ने आरोपी को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। वहीं 16 अक्टूबर को चक्रधर नगर पुलिस गिरफ्तारी की औपचारिकता पूरी करने के लिए उसे रायगढ़ लेकर आई। वहीं औपचारिकता पूरी करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
भेजेंगे रायपुर
इस संबंध में चक्रधर नगर टीआई युवराज तिवारी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं रायपुर मजिस्ट्रेट का आदेश आया कि आरोपी को वहां पहुंचाया जाए। ऐसे में आरोपी को फिर से रायपुर भेजा जाएगा।
Published on:
16 Oct 2018 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
