14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखाधड़ी का पर्दाफाश! ऑनलाइन गेमिंग में करोड़ों रुपए गंवा चूका आरोपी… खुद कराया ठगी की झूठी FIR दर्ज

CG Online Gaming Fraud: रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना और साइबर सेल ने एक चौंकाने वाली धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है।एक अकाउंटेंट ने ऑनलाइन गेमिंग में करोड़ों रुपए गंवा के खुद को बचाने के लिए पुलिस में ही ठगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।

3 min read
Google source verification
धोखाधड़ी का पर्दाफाश! ऑनलाइन गेमिंग में करोड़ों रुपए गंवा चूका आरोपी... खुद कराया ठगी की झूठी FIR दर्ज

CG Online Gaming Fraud: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना और साइबर सेल ने एक चौंकाने वाली धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है। एक इस्पात कंपनी के अकाउंटेंट ने ऑनलाइन गेमिंग में करोड़ों रुपए गंवा दिए और खुद को बचाने के लिए पुलिस में ही ठगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।

पुलिस जांच में जब सच्चाई सामने आई, तो वही शिकायतकर्ता शातिर आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुमार दुबे को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। साथ ही उसकी 58 लाख रुपए की बैंक जमा राशि को होल्ड कर नगद 50 हजार 300 रुपए लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG News: अकाउंटेंट ने खुद ही दर्ज कराई थी फर्जी रिपोर्ट

CG Online Gaming Fraud: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 जनवरी को अभिषेक कुमार दुबे (32), निवासी जियरामाऊ, जिला जौनपुर (उ.प्र.) चन्द्रहासिनी इस्पात प्रा.लि. गेरवानी में कार्यरत एकाउंटेंट है। वह पूंजीपथरा थाना में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 दिसंबर 2024 को 14 लाख 79 हजार 349 की रकम सेवन स्टार स्टील के खाते में ट्रांसफर की थी, लेकिन यह राशि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ओटीपी के जरिए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया।

उसने आगे यह भी दावा किया कि कंपनी के अन्य खातों से भी इसी तरह की ठगी हुई होगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता पर ही संदेह हुआ। सती से पूछताछ करने पर अभिषेक दुबे ने बताया किया कि वह स्वयं कंपनी के रुपए को ऑनलाइन गेमिंग में लगाया था।

आरोपी से नकद 50 हजार रुपए, लैपटॉप, मोबाइल जब्त व बैंक में जमा 58 लाख होल्ड

आरोपी ने बताया कि वह बीते दो सालों से एक (दमन गेम) ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन का उपयोग कर रहा था। उसने कंपनी का लैपटॉप और मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न खातों में 1.46 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे, जिसे वह ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के वॉलेट में डालकर दांव पर लगा चुका था।

फर्जी ट्रांजेक्शन कर मिटा देता था सबूत: आरोपी ने बताया कि वह कंपनी के कर्मचारी प्रशांत मिश्रा से ओटीपी लेकर विभिन्न खातों में रकम ट्रांसफर करता था। इस दौरान 19 दिसंबर को सेवन स्टार स्टील के नाम पर ट्रांसफर की जाने वाली रकम को सीधे अपने गेमिंग एप में डाल दिया। इसी तरह 21 दिसंबर को कंचन इस्पात, 8 जनवरी को श्री हरि ट्रेडर्स (रायगढ़) और 10 जनवरी को मां मंगला इस्पात के लिए भेजी जाने वाली रकम भी हड़प ली। रकम ट्रांसफर करने के बाद आरोपी अपने मोबाइल से सभी ओटीपी और ट्रांजेक्शन मैसेज डिलीट कर देता था ताकि कोई सबूत न बचे।

साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से पकड़ाया आरोपी, 58 लाख होल्ड

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी के बैंक खातों की जांच की। इसमें पता चला कि उसने अलग-अलग छह खातों में कंपनी के 1.46 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। तकनीकी विश्लेषण के बाद जब आरोपी से सती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरा अपराध कबूल कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 316(4), 66(डी) आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरतार कर लिया गया। पुलिस ने उसके बैंक खातों में जमा 58 लाख रुपए को होल्ड करा दिया है।