
Elephant Attack : यमराज बनकर आया गजानन... जंगल में युवक को कुचला, इलाज के दौरान मौत
रायगढ़। Elephant Attack : धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मामले की सूचना पर वन विभाग ने मामले की जांच व अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त विनोद बरेठ उम्र लगभग 30 वर्ष हाल मुकाम सारंगढ़ सुलोनी के रूप में हुई। प्रारंभिक रूप से अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कथित तौर पर लकड़ी तस्करी के लिए सड़क के किनारे जंगल घूम रहा था। जहां रात्रि में हाथी के जोर जोर से चिंघाड़ को सुनकर आगे गांव वाले उठकर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के साथ अगल बगल देखने लगे। इस बीच दो अन्य लोगों को देख पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पड़ोस के गांव के हैं, लेकिन कांसा बहार के लोगों से पूछताछ करने पर बीती रात किसी के भी उस मार्ग से होकर गुजरने की बात सामने नहीं आई।
जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लकड़ी तस्करी को अंजाम देने को लेकर तीनों आए हुए थे। इस घटना की सूचना विभाग के साथ पुलिस को दे दी गई। साथ ही आगे की कार्रवाई कर शव का पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर आगे की जांच उपरांत सहयोग राशि व मुआवजा प्रकरण की राशि विभाग द्वारा परिजनों को दिए जाने की बात कही गई।
Published on:
22 Sept 2023 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
