Gitanjali Express: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल रायगढ़ की ओर आ रही गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 12860 में देर रात आग लग गई। जिसके बाद ट्रेन में आग लगने की सूचना पर अधिकारियों ने आग पर काबू पाया। स्लीपर S4 कोच और S5 कोच में आग लगी थी, कोच को जल्द खाली करा कर बुझाया आग गया। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूत्रों के मुताबिक, प्रथम दृष्टि में ब्रेक शू में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग को काबू पाकर झारसुगुड़ा स्टेशन से रायगढ़ की ओर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।