
Video- लोगों के हत्थे चढ़े दो लुटेरे, भीड़ ने जमकर की कुटाई
रायगढ़. शहर के शहीद चौक के पास दो लुटेरों को लोगों ने पकड़ा था. इस दौरान लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि इन लुटेरों की जमकर पिटाई भी की जा रही थी. घटना गुरुवार दिन के लगभग 11-11: 15 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ढाबे में काम करके लौटा था. शहीद चौक के पास उसने वहां खड़े चार युवकों से केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड का पता पूछा. ऐसे में इन चार युवकों ने यह ताड लिया कि यह नया है.
इसके बाद इतवारी बाजार मैदान में उसे पकड़कर कोने में ले गए और वहां पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई . मारपीट के बाद उसके जेब में लगभग ₹4000 व अन्य सामान को छीन लिया गया. इसके बाद वहां से भगा दिया. लुटने और पिटने के बाद युवक रोता हुआ सड़क पर पहुंचा. युवक की ऐसी हालत देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई थी. इसके बाद युवक ने अपनी पूरी कहानी बताई . फिर भीड़ में से ही कुछ युवक मैदान की ओर दौड़े इन लोगों को दौड़ता देख चार लुटेरों में से दो तो भाग गए थे. वही दो पकड़े गए. इसके बाद उन्हें पकड़कर बकायदा शहीद चौक पर लाया गया और उनकी जमकर खातिरदारी की गई.
इसी बीच किसी ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर तुरंत ही पीसीआर वैन पहुंच गई और भीड़ के कब्जे से इन युवकों को अपने हिरासत में लिया. विदित हो कि इतवारी बाजार चोर और लुटेरों का अड्डा बन गया है. इससे पहले भी यहां से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आती रही है. कभी खड़ी बाइक से पेट्रोल चुरा लेना, कभी साइकिल व बाइक ही गायब कर देना , इसके अलावे अनजान लोगों से लूटपाट की वारदात भी यहां अंजाम दिए जा रहे हैं.
साइकिल व बाइक चोरी के कई मामले कोतवाली में दर्ज हैं. वही शाम के समय वह रात को इस बाजार में शराबियों का अड्डा भी लगता है महफिल सजती है खुलकर जाम छलकाए जाते हैं. इसके कारण यहां के निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जो युवक पकड़े गए हैं यह नशे में ट्यून थे और नशे के जबरदस्त आदी हैं.
Published on:
23 Aug 2018 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
