
शादी में आया था आरोपी, पड़ोसन को देख डोल गई नियत और मुर्गा खाने के बहाने जा पंहुचा घर, फिर जो हुआ..
रायगढ़। प्रदेश में बढ़ते अपराध की सूचि में एक और कारनामा जुड़ गया है। खबर रायगढ़ जिले के लैलूंगा से आ रही है। एक महिला ने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमे लिखा है पड़ोसी के घर शादी में पहुंचे मेहमान ने इज्जत लूटने के प्रयास किया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
दरअसल इस छेड़छाड़ के मामले में तीन महीने बाद कार्रवाही की गई। गर्मी का मौसम शादी का सीजन होता है। अधिकतर विवाह ग्रीष्म में ही किया जाता है। ऐसा ही एक विवाह पीड़िता के पड़ोस के यहा हो रहा था। विवाह में आए एक मेहमान ने शाम को पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। आपको बता दे उस वक्त पीड़िता का पति घर में मौजूद नहीं था।
पति के गैरहाजरी का फायदा उठाते हुए विवाह की शाम आरोपी पीड़िता के घर पंहुचा और उसे मुर्गा भात बनाने को कहा, घर में पति के ना होने पर भी महिला ने आरोपी (हेतुराम) की मेहमान नवाजी करते हुए मुर्गा चावल बनाया और उसे खिलाया। देर रात खाना खाने के बाद आरोपी ने घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाना चाहा और पीड़िता से जोर जबरदस्ती करनी शुरू कर दी।
पीड़िता ने आरोपी की मंशा को समय रहते समझ गई और शोर मचाना शुरू कर दिया। पीड़िता की मदद की पुकार सुनकर आसपास के रहने वाले घर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी भाग निकला।पति के घर वापस आने के बाद पीड़िता ने पति को आपबीती सुनाई, वहीं इस घटना को लेकर गांव में बैठक भी हुई परन्तु कोई परिणाम सामने नहीं आया। कुछ दिन गांव में हुए मीटिंग के नतीजे का इंतज़ार करने के बाद जब पीड़िता के हाथ कुछ नहीं आया तो उसने पुलिस से सहायत लेने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।
आपको बता दे आरोपी का नाम हेतुराम कलंगा है जो अपने रिस्तेदार के घर विवाह में शामिल होने आया था। लैलूंगा पुलिस अब शिकायत पर कार्रवाही करते हुए आरोपी के तलाश में जुट गई है।
Click & Read Chhattisgrah Crime News.
Published on:
10 Aug 2019 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
