29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather News: तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश ने मचाई तबाही, कई गांवों में ब्लैक आउट की स्थिति

CG Weather News: रायगढ़ जिले में गुरूवार की शाम आई तेज अंधड और बारिश से जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। बिजली विभाग के अधिकारी इसमें सुधार कराए जाने की बात कह रहे हैं।

3 min read
Google source verification
तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश ने मचाई तबाही(photo-unsplash)

तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश ने मचाई तबाही(photo-unsplash)

CG Weather News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरूवार की शाम आई तेज अंधड और बारिश से जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। हालात यह रहे कि चांदमारी के सब स्टेशन पैनल में आई खराबी तो वहीं दर्जनों की संख्या में पेड़ गिरने से सैकड़ों बिजली पोल टूट गए। इससे शहरी क्षेत्र में करीब चार-पांच घंटा ब्लैक आउट की स्थिति रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह शुक्रवार शाम तक बिजली चालू नहीं हुई। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी इसमें सुधार कराए जाने की बात कह रहे हैं।

CG Weather News: जगह-जगह पेड़ गिरने से टूटे बिजली तार

गुरुवार की शाम पांच बजते ही मौसम में बदलाव हुआ और तेज गर्जना के साथ अंधड़ के साथ जमकर बारिश हुई। इससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। गर्जना की वजह से शहर के सर्किट हाउस के पास स्थित सब स्टेशन का कंट्रोल पैनल जल गया। इससे चलते चांदमारी, सर्किट हाउस, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, फिल्टर प्लांट एरिया, मधुबन पारा, भानुप्रताप कालोनी, प्रेम प्रताप कालोनी, तुरीपारा, मोदी नगर, नवागढ़ी, राजपारा, सहित कई मोहल्लों में बिजली बंद रही।

बिजली विभाग द्वारा इसे रात करीब 11 बजे तक सुधार कराया। इसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी थी। वहीं लगातार बारिश व हवा से रात करीब 9 बजे शहर के बुढ़ीमाई मंदिर परिसर में स्थित विशालकाय पीपल पेड़ गिर गया। इससे वहां के दो विद्युत पोल टूट गया। ऐसे में उस क्षेत्र के करीब आधा दर्जन मोहल्ले की बत्ती गुल रही। विद्युत विभाग की टीम वहां पहुंच कर जैसे-तैस रात करीब 11.30 बजे के आसपास बिजली आपूर्ति शुरू की।

इसी तरह शहर के मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र में पांच इंसुलेटर भ्रष्ट हो गया। इससे मौदहापारा, सावित्री नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, संजय नगर, कबीर चौक, सुभाष नगर, सहित जूटमिल क्षेत्र में घंटों लाइट बंद रही। इसके साथ ही मेडिकल कालेज के पास कृष्णा नगर कालोनी में भी तीन इंसुलेटर भ्रस्ट हो गया। वहीं कई जगहों में पेड़ व ट्रांफार्मर फेल होने से शुक्रवार को भी काम चलता रहा।

निगम की टीम भी मौके पर डटी रही

शहरी क्षेत्र में कहीं पेड़ तो कहीं डगाल गिरने की सूचना पर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने अपनी टीम के साथ सुबह ही मौके पर पहुंच गए थे। वहीं जेबीसी की मदद से गिरे पेड़ को हटाने का निर्देश भी दिया। घंटों मशक्कत के बाद गिरे पेड़ को हटाया जा सका।

ग्रामीण क्षेत्र में 100 से ज्याद पोल टूटे

शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी नुकसान हुआ। घरघोड़ा के छर्राटांगर में सहित आसपास क्षेत्र में पेड़ गिरने से 11 केवी के चार पोल टूट जाने से दर्जनों गांव में अधेरा छाया रहा। धरमजयगढ़ के कापू क्षेत्र में भी 11 केवी के 8 पोल टूटे हैं। इसके साथ ही डिविजन टू में पुटकापूरी साइड में हवा की गति काफी तेज थी। इससे इस क्षेत्र में करीब 100 पोल टूट गए। इससे इन क्षेत्रों में पूरी रात लाइट बंद रही है। शुक्रवार शाम तक आधे से ज्यादा क्षेत्रो में बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी थी।

चार ट्रांसफार्मर हुए फेल

तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश के चलते शहरी क्षेत्र के मेडिकल कालेज रोड, छातामुड़ा बस्ती, सांई परिसर उर्दना, उर्दना बस्ती में चार ट्रांसफार्मर फेल हो गया था। इससे इस क्षेत्र में भी ब्लैक आउट रहा। लोग पूरी रात परेशान रहे। सुबह होते ही टीम मौके पर पहुंच कर सभी ट्रांसफार्मर को सुधार कर बिजली आपूर्ति को शुरू की, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

एक करोड़ की लगी चपत

जिले के डिविजन-1 और डिविजन टू में देखा जाए तो इस चक्रवात विभागीय अधिकारी करीब एक एक करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन रहे हैं। डिविजन-1 में करीब 40 लाख तो डिविजन-2 में 60 लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

रायगढ़ विद्युत विभाग बीआर साहू, ईई ने कहा की गुरुवार को तेज गर्जना के साथ चक्रवात व बारिश होने से दोनाें डिविजन में काफी नुकसान हुआ है। शहरी क्षेत्र में देर रात तक बिजली व्यवस्था बहाल हो गई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को भी पूरे दिन काम चलता रहा। तब जाकर सुधार कार्य हो सका है।