
खरसिया क्षेत्र से सी वीजिल में सबसे अधिक शिकायत, दूसरे नंबर पर रायगढ़ विधानसभा
रायगढ़. सी वीजिल में अब तक की स्थिति में खरसिया विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक शिकायत आई है। दूसरे नंबर पर रायगढ़ विधानसभा का नाम है। हालांकि अब तक आई शिकायत प्रचार-प्रसार को लेकर होना बताया गया है जिसका तत्काल निराकरण किया गया है। निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रत्याशियों की घोषणा होने के पहले से इनके द्वारा आचार संहिता के बीच प्रचार-प्रसार पर निगरानी रखने के लिए सी वीजिल एप तैयार की है। जिसमें कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन होते देख शिकायत कर सकता है। इस एप में अब तक की स्थिति में गौर किया जाए तो ३४ शिकायतें आई है जिसमें से २६ का निराकरण कर लिया गया है।
सूत्रों की मानें तो खरसिया क्षेत्र में पहले तो सिर्फ बीजेपी की शिकायत आ रही थी लेकिन फिर एकाएक कांग्रेस की भी शिकायत आने लगी। वर्तमान में दोनों ही पाटी्र्र की शिकायत करीब-करीब बराबर बताई जा रही है। बताया जाता है कि अधिकांश तौर पर सरकारी खंभें में बैनर-पोस्टर, सरकारी दीवार में पोताई व बैनर चस्पा करने सहित अन्य कई तरह से प्रचार प्रसार करने से संबंधित था। जिसमें शिकायत आने के बाद संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए उसे बैनर-पोस्टर को फाडऩे व हटाकर कार्रवाई की गई है। वहीं इसमें पांच ऐसी शिकायत है जिसका न तो निर्वाचन से कोई संबंध है न ही आचार संहिता से।
एप की जानकारी नहीं या फिर...
चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी किसी न किसी तरह से प्रचार-प्रसार करते ही हैं और विपक्षी पार्टी एक दूसरे की शिकायत करने से भी नहीं चुकते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में धरमजयगढ़ और सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सी वीजिल में एक भी शिकायत नहीं आई है। इससे यह माना जा रहा है कि या तो इस क्षेत्र में विपक्षियों को एप की जानकारी नहीं है या फिर अपने में व्यस्त हैं।
Read More : निर्माण के नाम पर ठेकेदार ने उखाड़ दिया पुराना सड़क, गिट्टी बिछाकर छोड़ा, दुर्घटना की आशंका
किस विधानसभा में कितनी शिकायत
धरमजयगढ़ - 0
लैलूंगा - 0
खरसिया - 11
रायगढ़ - 07
सारंगढ़ - 0
Published on:
04 Nov 2018 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
