
रायगढ़. बिलासपुर आईजी दिपांशु काबरा ने रायगढ़ दौरे के क्रम में स्थानीय पुलिस के अधिकारी के साथ टीआई व चौकी प्रभारी संग एक शार्ट माटिंग की। इसमें हर हाल में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की बात कही। इसके साथ यह भी कहा कि जिसे तकलीफ होती है, वो ही थाने आते हैं। पुलिस अधिकारी, इस बात का ध्यान दें। थाना व चौकी में आए फरियादी बैरंग ना लौटे। इस बात का ध्यान हम सभी को देना होगा।
बिलासपुर आईजी की कमान संभालने के बाद दिपांशु काबरा, जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान आईजी काबरा शुक्रवार को रायगढ़ दौरे पर थे। जहां प्रेस वार्ता के बाद आईजी ने रायगढ़ पुलिस के आला अधिकारी से लेकर एसडीओपी, टीआई, चौकी प्रभारी के साथ एक बैठक की। हालांंकि समय अभाव को देखते हुए उक्त मीटिंग बहुत जल्दी ही खत्म हो गई। पर संक्षेप में आईजी ने ऐसी बात कह दी, जिसे टीआई व चौकी प्रभारी अलम करने की नसीहत भी दी गई है।
सूत्रों की मानें तो आईजी ने बैठक के दौरान सबसे पहले पुलिस के अधिकारियों को परिचय लिया। उसके बाद हर हाल मे काननू व्यवस्था को बनाए रखने की बात कही। इसके साथ आईजी ने कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत कहा कि कोई भी पीडि़त, अगर थाने व चौकी आता है तो इस बात का विशेष ख्याल रखे। कोई भी फरियादी, थाने व चौकी तभी आता है, जब उसे तकलीफ होती है। इस तकलीफ को दूर करने की उम्मीद के साथ पीडि़त, हम खार्कीवर्दी के पास आते हैं, जहां तक हो सके, कानून के दायरे में रह कर पुलिस अधिकारी, पीडि़त की मदद करें।
पुलिसिंग की शुरुआत किसी कार्यक्रम से नहीं होती। थाने व चौकी से होती है। जहां पीडि़त पहुंचते हैं। स्थानीय स्तर पर पुलिस के आला अधिकारी ने कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत आईजी के दिए गए टिप्सों को व्यवहार में लाने की बात कह रहे हैं।
फाइल लेकर पहुंचे थे टीआई व चौकी प्रभारी
आईजी की मीटिंग को लेकर जिले के थाना व चौकी प्रभारी, सभी रिकार्ड के साथ पुलिस कंट्रोल रुम में पहुंचे हुए थे। जहां आईजी द्वारा थाना स्तर पर समीक्षा होने की बात कही गई थी। पर समय का अभाव व आईजी के अन्य कार्यक्रम को लेकर मीटिंग, बहुत जल्दी खत्म हो गई।
Published on:
06 Jan 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
