
रायगढ़. बिलासपुर आईजी की कमान संभालने के बाद दिपांशु काबरा, पहली बार रायगढ़ आए। वहीं जो काम करीब दो साल में नहीं हो सका, उसे दो मिनट में कर दिया। मामला महिला सेल से जुड़ा हुआ है। जिसकी स्थापना तो जिला पुलिस द्वारा कर दी गई थी, पर वहां अपराध दर्ज करने की सुविधा नहीं थी। इसके अभाव में पीडि़त महिलाओं को अपनी शिकायतों को लेकर एक बार महिला सेल तो दूसरी बार संबंधित थाना व चौकी के चक्कर लगाने पड़ते थे।
इस विषय को आईजी ने काफी गंभीर बताया। वहीं प्रेस वार्ता के दौरान यह आदेश पारित किया कि महिला सेल में अब शून्य में अपराध दर्ज करे। जिसके बाद उसे संबंधित थाना व अन्य जगह भेजने की पहल की जाए। आईजी के इस नए आदेश से अब जरुरतमंद महिला व युवतियों को थाना के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।
बिलासपुर आईजी बन कर आए दिपांशु काबरा का रायगढ़ जिले का पहला दौरा काफी असरदार साबित हुआ। खासकर कम्यूनिटी पुलिस व महिलाओं को लेकर। पुलिस कंट्रोल रुम मेंं प्रेस वार्ता के दौरान आईजी ने सबसे पहले स्थानीय स्तर पर होने वाली समस्याओं पर अपने अधिनस्थ अधिकारी व मीडिया से चर्चा की। जिसमें महिला सेल के गठन को लेकर सवाल उठाया गया।
पर्याप्त स्टॉफ होने के बावजूद उसके स्थापना काल से अपराध दर्ज करने की सुविधा नहीं है। ऐसे में, आईजी ने महिलाओं के सम्मान में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी को आदेश दिया कि रायगढ़ महिला सेल में अपराध दर्ज करने की सुविधा बहाल करे। हालांकि महिला सेल को थाना का दर्जा नहीं मिलने की स्थिति में अपराध दर्ज करने का तरीका थोड़ा अलग रहेगा। पीडि़त के आवेदन पर जांच के बाद महिला सेल में अब शून्य में अपराध दर्ज कर केस डायरी को संबंधित थाना भेजने की बात कही। जिससे पीडि़त को महिला सेल में आने के बाद किसी अन्य थाना में जाने की दरकार ना पड़े। वहीं उसकी समस्याओं का जल्द से जल्द निदान हो सके।
टोल फ्री नंबर 112 भी जल्द होगा प्रभावी
बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने कहा कि बड़े शहरों की तर्ज पर प्रदेश के जिलों में भी पीसीआर वैन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें टोल फ्री नंबर 112 डायल करने पर शहरी क्षेत्र में 10 मिनट जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 20 मिनट के अंदर पुलिस, पीडि़त के पास पहुंचेगी। इसके लिए जिले में एक सेंटर भी बनाया जाएगा। पीसीआर वैन के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। गाड़ी के आने तक स्थानीय संसाधनों से पीसीआर वैन की सुविधा बहाल करने की बात कही। जिससे जिलेवासियों को इस सुविधा की जानकारी पहले से हो, वहीं जरुरत पडऩे पर वो उसे डायर कर सके।
लचर ट्रैफिक व्यवस्था का उठा मामला
हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस के आला अधिकारी के समक्ष, रायगढ़ शहर की लचर ट्रैफिक की समस्या का मामला उठा। जिसमें गौरी शंकर मंदिर रोड स्थित दो-दो मॉल की बात भी कही गई। ऐसे में, आईजी ने नगर निगम व संबंधित मंत्री से संपर्क कर आने वाले दिनों में टै्रफिक व्यवस्था को बहेतर करने की बात कही। जिससे शहरवासियों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके।
Published on:
05 Jan 2018 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
