28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी छिपे शराब की बिक्री करने गांव में घूम रहा था ग्रामीण, महिलाओं ने दौड़ाया तो शराब छोड़ भागा

- बरमकेला क्षेत्र में नहीं थम रहा शराब का अवैध कारोबार, महिलाओं ने कलेक्टर से भी की है शिकायत

2 min read
Google source verification
चोरी छिपे शराब की बिक्री करने गांव में घूम रहा था ग्रामीण, महिलाओं ने दौड़ाया तो शराब छोड़ भागा

चोरी छिपे शराब की बिक्री करने गांव में घूम रहा था ग्रामीण, महिलाओं ने दौड़ाया तो शराब छोड़ भागा

रायगढ़. बरमकेला थाना क्षेत्र गोबरसिंघा में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए गांव आ रहा था, जिसे देख महिलाओं ने दौड़ाया तो आरोपी शराब छोड़कर भाग गया। इसके बाद महिला समूह ने शराब जब्त कर पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 मई की सुबह गोरसिंघा के महिला समूह को सूचना मिली कि गांव का मोटू उर्फ नरेन्द्र सिदार पिता रूपलाल सिदार गांव में बिक्री करने के लिए शराब लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही महिलाओं ने आरोपी को गांव के तालाब के पास देख लिया। जब महिलाओं ने आरोपी को पकडऩे के लिए दौड़ाया तो वह शराब मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने महिलाओं के पास रखे 20 लीटर कच्ची महुआ शराब को अपने कब्जे में ले लिया है।

Read More : शिकारियों पर नजर रखने अभ्यारण्य में लगाए गए कैमरे में कैद हुई कुछ खास तस्वीरें, पढि़ए खबर...

आरोपी के घर में दबिश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं ने जब पुलिस को आरोपी की पहचान बताई तो पुलिस ने मोटू के घर जाकर दबिश दी। लेकिन न तो आरोपी घर में मिला और न ही उसके घर में शराब मिला। पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया है। जिसकी पतासाजी की जा रही है।

कलेक्टर से कर चुके हैं शिकायत
गोबरसिंघा महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं शराबबंदी की मांग को लेकर 30 अप्रैल को कलेक्टोरेट पहुंची भी थीं। जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कहा था कि गांव में शराब बिचौलियों व कच्ची शराब बेचने वालों की वजह से पूरे गांव का माहौल खराब हो गया है। महिलाओं व युवतियों को अकेले आने-जाने में काफी परेशानी हो रही हैं। शराब के नशे में धुत्त ग्रामीण अश्लील बातें व गाली-गलौज करते रहते हैं। वहीं बरमकेला पुलिस भी महिलाओं का समर्थन नहीं करती है। जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।