
जंगल में चल रहा था ये अवैध काम, भनक लगते ही पुलिस ने मारा छापा, जंगल से तीन को किया गिरफ्तार
रायगढ़. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भारी मात्रा में जंगल में डंप कर रखे गए एक करोड़ रुपए के कबाड़ (Illegal junk) के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो ट्रक चालक तथा कबाड़ मालिक शामिल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से पुलिस के अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि लाखा-रायगढ़ मार्ग पर बंद रास्ते में रोड किनारे जंगल में भारी मात्रा में अवैध कबाड़ (Illegal junk) डम्प कर रखा गया है।
सूचना पर एएसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर एवं कोतवाली टीआई एसएन सिंह ने टीम बनाकर 26 अगस्त की शाम मौके पर रेड मारा, जहां पुलिस ने देखा कि एक ट्रक में कबाड़ लोड होकर तैयार है जबकि दूसरे ट्रक में कबाड़ लोड हो रहा है। वहीं मौके पर सैकड़ों टन कबाड़ पड़ा हुआ है। ऐसे में पुलिस ने तुरंत दोनों ट्रक चालकों को पकड़ कर पूछताछ किया तो उन्होंने अपना नाम करमदीप सिंह (39) लुधियाना पंजाब तथा दिनेश पांडे पिता मधुकांत पांडे (44) मुल्कापुर जिला बुलडाना महाराष्ट्र बताया। वहीं मौके पर उपस्थित एक अन्य व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद शमीम (45) निवासी थाना उमरिया गंज जिला सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश हाल मुकाम ग्राम लाखा बताया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उक्त कबाड़ का मालिक मोहम्मद शमीम ही है।
फिलहाल पुलिस ने एक ट्रक में लोड 20 टन कबाड़ तथा दूसरे ट्रक में लोड पांच टन कबाड़ सहित मौके पर पड़े 300 टन कबाड़ यानी कि कुल 325 टन कबाड़ को जब्त कर लिया है। जिसकी कीमत 97.50 लाख रुपए बताई जा रही है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कर कार्रवाई की गई है। आरोपियों को रिमांड में भेजकर न्यायालय से 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा की मांग की गई है।
महाराष्ट्र ले जाने की थी तैयारी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को शायद पुलिस के रेड मारने की पहले से जानकारी थी। इसलिए वे कुछ माल को ट्रक में लोड कर उसे जालना महाराष्ट्र भेजने की तैयारी कर रहे थे। एक ट्रक में माल लोड हो चुका था, दूसरे ट्रक में माल लोड हो ही रहा था कि पुलिस वहां पहुंच गई और आरोपी अपने मंशूबे में कामयाब नहीं हो पाए। वरना दोनों ट्रक लोड हो जाता तो शायद आरोपी माल लेकर निकल भी गए होते।
जिले की पहली बड़ी कार्रवाई
ज्ञात हो यह जिले की पहली बड़ी कार्रवाई है जिसमें 325 टन अवैध कबाड़ के साथ आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो अवैध कबाड़ पर यह प्रदेश की सबसे बड़ी व पहली कार्रवाई है।
जिंदल से खरीदा है, मेरे पास कागजात भी हैं
इतनी मात्रा में अवैध रूप से कबाड़ रखने के संबंध में कबाड़ मालिक मोहम्मद शमीम से बात की गई तो उसने बताया कि उसका कबाड़ वैध है। उसने सप्ताह भर पहले उक्त कबाड़ को जिंदल से खरीदा है। शमीम ने बताया कि उद्योगों में जो लोहे के सामान कुछ काम नहीं रहते तो उद्योग प्रबंधन उसकी नीलामी करता है।
उसी नीलामी के तहत उसने कबाड़ को प्रत्येक केजी 29 रुपया 70 पैसे के हिसाब से खरीदा है। इसक कागजात भी शमीम के पास है, जिसे वह पुलिस को दिखा रहा है। लेकिन पुलिस उसके कागजात को वैध नहीं मान रही है उसके तथा ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शमीम ने आगे कहा कि उसके पास जगह नहीं होने से उसने उक्त कबाड़ को लाखा के पास जंगल में डंप करके रखा था। जिसे वह महाराष्ट्र ले जाता। जबकि पुलिस अधिकारी इसे चोरी का सामान बताते हुए जांच कर रही है।
Updated on:
27 Aug 2019 06:35 pm
Published on:
27 Aug 2019 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
