30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO- आईटीआई छात्रा के साथ प्राचार्य ने की छेडख़ानी, मामला पहुंचा थाने, पढि़ए खबर…

- छात्रा ने अपने ही प्राचार्य द्वारा प्रताडऩा के साथ ही सहयोगी छात्राओं पर बदनाम करने का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
आईटीआई छात्रा के साथ प्राचार्य ने की छेडख़ानी, मामला पहुंचा थाने, पढि़ए खबर...

रायगढ़. आईटीआई की छात्रा ने अपने ही प्राचार्य द्वारा प्रताडऩा के साथ ही सहयोगी छात्राओं पर बदनाम करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने इस मामले में बकायदा चक्रधर नगर थाने में एक लिखित शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई गई है। उसकी मानें तो अभद्र व्यवहार व छेडख़ानी के बाद जब प्राचार्य ने मुझसे सार्वजनिक रुप से माफी मांगी तो उसके बाद छात्राओं को मेरे खिलाफ रैली निकाल कर बदनाम करने की साजिश क्यों रची जा रही है। पीडि़ता की शिकायत पर चक्रधर नगर पुलिस मामले की जांच मेंं जुट गई है।

Read More : 15 हजार रुपए मांगने पर बढ़ा विवाद, फिर बौखलाए प्रेमी ने पत्थर से कुचल दिया प्रेमिका का सिर, आरोपी गिरफ्तार, पढि़ए पूरी खबर...

शासकीय महिला आईटीआई की छात्रा ने छेडख़ाना, प्रताडऩा व बदनाम करने की शिकायतों के साथ आखिरकार थाने पहुंच ही गई है। मिली जानकारी के अनुसार मामला यह मामला करीब 4 दिन पहले का है। जब संस्था के प्राचार्य पर एक छात्रा ने छेडख़ानी का आरोप लगाया था। छात्रा की मानें तो प्राचार्य ने उसके साथ पूर्व में भी ऐसी हरकत की थी।

छात्रा ने इस मामले में आवाज उठाई तो एनएसयूआई ने उसका साथ दिया। जहां प्राचार्य ने बढ़ते विवाद को देखते हुए छात्रा से सार्वजनिक रुप से माफी मांगी, पर उसके अगले दिन करीब एक दर्जन से अधिक छात्राएं, प्राचार्य के पक्ष के कलेक्टोरेट पहुंच गई। जहां पीडि़ता छात्रा का नाम लेकर षड्यंत्रकारी के साथ पागल करार दिया जा रहा है। छात्रा ने सहयोगी छात्राओं की इस करतूत की वजह से खुद को मानसिक प्रताडऩा का शिकार होने की बात कहते हुए चक्रधर नगर थाने में शिकायत की है। जिसमें आंंदोलन की अगुवाई कर रही एक सहयोगी छात्रा के साथ प्राचार्य के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की मांग कर रही है।

पीडि़त छात्रा की मानें एक प्राचार्य को बचाने के लिए एक प्लानिंग की गई है। जिसके तहत मेरे नाम को मीडिया में उछाला जा रहा है। मेरी छवि को धूमिल करने की यह साजिश को अब मैंं बर्दास्त नहीं कर सकती। वहीं चक्रधर नगर पुलिस से शिकायत पर इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

हो सकता है अपराध दर्ज
जिस तरह से पीडि़त छात्रा ने खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए प्राचार्य की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। वहीं इस मामले की लिखित शिकायत चक्रधर नगर पुलिस से की है। मामले की जांच व दोनों पक्षों का बयान दर्ज करने के बाद अपराध भी दर्ज किया जा सकता है। हालांकि यह जांच के उपरांत की बातें हैं। पीडि़ता ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का उल्लेख करते हुए खुद के साथ न्याय करने की बात कही है।