
निर्माण के नाम पर ठेकेदार ने उखाड़ दिया पुराना सड़क, गिट्टी बिछाकर छोड़ा, दुर्घटना की आशंका
रायगढ़. सर्किट हाऊस से उर्दना तक सड़क निर्माण करने के लिए ठेकेदार ने पुराने सड़क को उखाड़ कर उसमें गिट्टी और डस्ट डाल दिया गया है लेकिन निर्माण का काम शुरू नहीं किया है जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग धूल के गुब्बार से परेशान हो रहे हैं। सर्किट हाऊस तिराहा से लेकर उर्दना तक सड़क निर्माण के लिए टेंडर होने के बाद उर्दना तिराहा की ओर से ठेकेदार ने काम शुरू किया है लेकिन करीब महीने भर पूर्व सर्किट हाऊस से सीएसईबी के सब स्टेशन तक के सड़क को उखाड़ दिया गया है और इसमें गिट्टी व डस्ट डाल दिया गया है, जिसके कारण वाहनों के आवागमन होने पर यहां धूल का गुब्बार उड़ता है।
सर्किट हाऊस से सब स्टेशन तक हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के अलावा कई मोहल्ले हैं जहां रहने वाले लोग पिछले माह भर से परेशान हैं। माह भर में सड़क उखाडऩे के बाद दो बार गिट्टी व डस्ट बिछा कर दो दिन रोड रोलर चलाया गया है इसके बाद से इस सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया गया है। लोगों का मानना है कि घूल के कारण इस क्षेत्र के लोग बीमार होने लगे हैं जिसके कारण नगर निगम और संबंधित ठेकेदार को लेकर लोगों के बीच आक्रोश पनप रहा है।
सिर्फ शाम में छिड़काव
व्हीआईपी मार्ग में ठेकेदार की मनमानी के कारण उड़ रहे धूल के गुबार को लेकर ठेकेदार द्वारा पानी का छिड़काव तक नहीं कराया जाता है। केवल शाम के समय छिड़का किया जाता है जिसके कारण दिन भर इस मार्ग में आवागमन करने वाले लोग परेशान रहते हैं।
नहीं जाते हैं देखने
इस सड़क के निर्माण के लिए कार्यआदेश हुए करीब दो महीने का समय हो गया है। कहने को तो काम चालू हो गया है लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। और लोग धूल के गुबार से परेशान हैं।
Published on:
04 Nov 2018 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
