23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे में घायल महिला दर्द से कराहती रही, देखकर DSP ने मोड़ा मुंह, अस्पताल ले जाने के डर से भाग निकली

Raigarh Road Accident : रविवार की शाम करीब 7 बजे मेंऊ बस स्टैंड के पास एक महिला को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। जिससे महिला घायल हो गई। मौके पर भीड़ जुट गई।

2 min read
Google source verification
The injured woman kept moaning in pain, DSP turned his face

भाजपा नेत्री ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

CG Road Accident: पामगढ़। रविवार की शाम करीब 7 बजे मेंऊ बस स्टैंड के पास एक महिला को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। जिससे महिला घायल हो गई। मौके पर भीड़ जुट गई। महिला दर्द से कहार रही थी, जिसे पामगढ़ की भाजपा नेत्री मंजूलता टंडन ने अपनी गाड़ी से पामगढ़ अस्पताल में लेकर भर्ती किया। जहां महिला को भर्ती कर इलाज शुरु किया गया, लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

दरअसल मेऊभाठा निवासी सत्या पति भागवत अजय (55 वर्ष) रविवार 2 जुलाई की शाम बस स्टैंड के पास स्थित किराना दुकान जाने के लिए अपने घर से सड़क पार कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। घटना में महिला घायल हो गई। इस दौरान वहां से अजाक डीएसपी सविता दास अपनी गाड़ी से गुजर रही थी। महिला को देखकर वे रूकी गाड़ी से उतरी फिर जाकर अपनी गाड़ी पर बैठ गई। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने उसे अपनी गाड़ी से पामगढ़ अस्पताल ले जाने की बात कही, लेकिन गाड़ी के अंदर सामान भरा होने से जगह नहीं होने का हवाला देकर निकल गई।

यह भी पढ़े: मरीजों की और बढ़ेगी मुश्किलें, आज से ये कर्मचारी भी करेंगे हड़ताल, पहले ही दिन अस्पताल में बढ़ी भीड़

भाजपा नेत्री ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

Raigarh Road Accident: इस बाद तुरंत वहां से पामगढ़ की भाजपा नेत्री मंजूलता टंडन भी गुजरी रही थी, उन्होंने सड़क हादसे में घायल महिला को देखा और गाड़ी वापस मोड़कर पीछे आई। जिसके बाद घायल महिला को अपनी गाड़ी से पामगढ़ अस्पताल लेकर पहुंची। जहां महिला को भर्ती कर उसका इलाज किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक महिला के सिर पर गंभीर चोटें लगी है। जिसे देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ की बेटी ने अमेरिका में फहाराया देश का परचम, ब्यूटी कांटेस्ट का खिताब जूही ने किया अपने नाम