छोटे-बड़े 250 उद्योग वाले जिले में सवा दो लाख से अधिक बेरोजगार
रायगढ़Published: Oct 17, 2023 05:26:35 pm
Raigarh News: 250 उद्योग वाले रायगढ़ जिले में स्थानीय लोग आज भी रोजगार से वंचित हो रहे हैं। इन उद्योगों में अब तक करीब 2 हजार प्रभावित लोगों को ही रोजगार उपलब्ध हो सका है।


छोटे-बड़े 250 उद्योग वाले जिले में सवा दो लाख से अधिक बेरोजगार
रायगढ़। Chhattisgarh News: रायगढ़ जिला औद्योगिक हब बन चुका है। पिछले कुछ वर्षों की स्थिति देखा जाए तो जिले में लगातार नए उद्योगों की स्थापना के साथ ही पुराने उद्योगों के क्षमता में विस्तार भी किया गया है। वहीं यह प्रक्रिया लगातार चल रही है। यह कहा जाता है कि उद्योग के साथ क्षेत्र का विकास होता है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं। जिले में संचालित उद्योगों की बात करें तो अब तक की स्थिति में प्रभावित परिवार अर्थात जिनकी भूमि उद्योग के अधिग्रहित की गई उसमें से 2 हजार लोगों को ही उद्योगों में रोजगार मिल पाया है।