
रायगढ़. जमीन विवाद में दो पोतों ने मिलकर डंडे से दादी की बुरी तरह पिटाई कर दी। इस घटना में वृद्धा का हाथ टूट गया है, जिसे इलाज के लिए तमनार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तमनार थाना क्षेत्र के बासनपाली की है। पीडि़त परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बासनपाली में वृद्धा गुरुवारी साहू (75) उसकी बेटी दुशीला साहू (37) व उसकी 14 वर्ष की नत्नी एक साथ रहती है। उनके घर में कोई भी पुरूष सदस्य नहीं है। जबकि वहीं के रहने वाली नीलांबर पिता लक्ष्मीनिधी साव तथा हेमसागर पिता कार्तिक साव गुरुवारी के पोते लगते हैं।
Read More : ट्राली में खड़े चालक को लगा 11000 वोल्ट का झटका, चालक और ट्रेलर दोनों खाक
पूर्व में इसकी जमीन रेलवे लाइन में चली गई थी, जिसके एवज में नीलांबर व हेमसागर परिवार को काफी रुपए मिले थे। चूंकि उक्त जमीन में वृद्धा गुरुवारी का भी हिस्सा था। जब उसने इन दोनों परिवारों से रुपए मांगे तो वृद्धा को खदेड़ दिया गया। इसके बाद वृद्धा ने कोर्ट में केस किया। जिसका नतीजा यह निकला की वृद्धा केस जीत गई। इसी से नाखुश हेमसागर व नीलांबर 08 अप्रैल को बाइक में वृद्धा के घर गए। इसके बाद नीलांबर ने डंडे से वृद्धा की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। इससे उसका हाथ टूट गया।
पहले नहीं की शिकायत दर्ज
वृद्धा की पिटाई मामले में तमनार पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। पीडि़त परिजनों की मानें तो वृद्धा की बेटी दुशीला साहू जब मारपीट की शिकायत लेकर थाने गई तो शिकायत दर्ज नहीं किया गया। वहीं घटना के एक दिन बाद जब पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज किया तो आरोपी सिर्फ नीलांबर साव को बनाया गया। जबकि इस घटना में हेमसागर भी शामिल था। वहीं धारा भी सामान्य 294, 506, 323 लगाया गया। ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई से पीडि़त परिवार संतुष्ट नहीं हैं।
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में तमनार के प्रभारी टीआई गोवर्धन प्रधान से बात की गई तो उनका कहना था कि इस मामले में सिर्फ नीलांबर साव का नाम आया है। वहीं मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी। मामले की विवेचना की जा रही है।
Published on:
10 Apr 2018 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
