
चार पहिए वाहनों के साथ 9 बाइक व स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़. कोतवाली से गुजर रहे एक लग्जरी कार के चालक ने सड़क किनारे खड़ी करीब 10 गाडिय़ों में टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसमें लग्जरी कार सहित कई स्कूटी व बाइक शामिल है।
पीडि़त वाहन मालिकों ने देर रात खोजबीन कर आरोपी चालक को खोज निकाला। उसके बाद उसे कोतवाली पुलिस को सौंपा। पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली रोड के व्यवसायियों की नीेद शुक्रवार की रात करीब दो बजे उसे समय अचानक खल गई। जब एक के बाद एक कर जोर से किसी चिज के टकराने की आवाज उनके कानों तक पहुंची। तब एक लग्जरी कार क्रमांक सीजी13 आर 8888 का चालक अपनी गाड़ी को निकाल कर भागने की कोशिश कर रहा थ।
जब उसे पकडऩे की पहल हुई तो वो गाड़ी को तेज रफ्तार में लेकर भाग गया। उसके पीछे व्यवसायी परिवार गाड़ी लेकर दौड़े। तब इंदिरा नगर क्षेत्र से आरोपी कार चालक को पकड़ा। उसके बाद कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया। पीडि़त व्यवसायी ने बताया कि इस हादसे में एक कार, स्कूटी व कई बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं।
टक्कर इतनी जोर से मारी गई थी कि आरोपी के कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि हमारी भी गाडिय़ां भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। सिढ़ी भी क्षतिगस्त हो गई है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी कार चालक राजेश ङ्क्षसह ने बताया कि उक्त कार, जिंदल के एक अधिकारी की है। जिसका वह ड्राइवर है। रायपुर से रायगढ़ आने के दौरान थकान के बीच उसे नींद लग गई थी, तब यह घटना हुई। इस हादसे में सत्यनारायण अग्रवाल व अरुण अग्रवाल की गाडिय़ां भी क्षतिग्रस्त हुई है। पीडि़त व्यवसायी आकाश अग्रवाल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
नशे में था चालक : विकास
कोतवाली पुलिस आरोपी कार चालक के झपकी लेने के दौरान यह हादसार होने की बात कह री है। इधर पत्रिका से चर्चा के दौरान पीडि़त व्यवसायी विकास अग्रवाल का कहना है कि जब उन्होंने आरोपी कार चालक का पीछा कर पकड़ा। तब वो नशे में धुत था। जिसके बाद उसे पुलिस को सौंपा गया है। किस्मत अच्छी थी कि यह रात का समय था। दिन का समय होता तो अब तक हिट एंड रन के तहत कई लोग चोटिल होते। जिसमें उनकी जान भी जा सकमी थी।
कबीर चौक पर एक व्यक्ति बाल-बाल बचा
सूत्रों की माने तो कोतवाली के करीब एक दर्जन वाहनों में टक्कर मारने वाले आरोपी कार चालक ने कबीर चौक से गुजरने के दौरान भी बेतरतीब तरीके से वाहनों को चला रहा था। जिससे एक व्यक्ति बाल-बाल बचा। देर रात इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रुम में भी देने की बात कही जा रही है। उसके कुछ दूर बाद ही आरोपी ने कोतवाली रोड में वाहनों को टक्कर देने की घटना को अंजाम दे दिया।
Published on:
18 Aug 2018 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
