8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महानदी नाव हादसा: अब तक सात शव निकाले गए, मृतकों में बच्चों-महिलाओं की संख्या ज्यादा

CG Raigarh Incident: इस बीच एक महिला का शव बरामद हुआ, जिसकी शिनाख्त खरसिया क्षेत्र के अंजोरीपाली निवासी राधिका निषाद के रूप में हुई। रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया।

2 min read
Google source verification

Raigarh Incident: ओडिशा के पत्थरसैनी स्थित महानदी में हुए नाव हादसे में शनिवार को सात शव बरामद किए गए। वहीं एक शव हादसे के तुरंत बाद शुक्रवार को ही मिल गया था। सभी मृतक खरसिया थाना क्षेत्र के अंजोरीपाली गांव के निवासी थे। वहीं शुक्रवार को एक शव बरामद किया गया था। शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके गृहग्राम खरसिया क्षेत्र के अंजोरीपाली भेजा गया है।

मृतकों में बच्चों और महिलाओं की संख्या ज्यादा

शनिवार की सुबह 6 बजे फिर से लापता लोगों की तलाश करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुबह 10 बजे तक 6 शव महानदी से बरामद किए गए। इसमें अंजोरीपाली के बालक पीकू राठिया, राधिका राठिया, बालक नवीन राठिया, तेरस बाई राठिया, लक्ष्मीन राठिया और बालक कुणाल राठिया के शव शामिल थे। वहीं एक लापता महिला घसनीन राठिया की तलाश की जा रही थी, काफी देर तक तलाश करने के बाद शव को दोपहर में बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: फोर्स की सुरक्षित वापसी के लिए पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान, बस्तर से लौट रहे 22 हजार जवान

पीएचसी चांटीपाली में कराया गया पीएम

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने झारसुगुड़ा कलेक्टर से बात कर घटना स्थल के समीप के स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम की व्यवस्था कराने का आग्रह किया था। इससे जल्द सारी विधिक प्रक्रिया पूरी की जा सके। इसके बाद झारसुगुड़ा से मेडिकल टीम पहुंची। चांटीपाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है।

ऐसे हुआ था हादसा

शुक्रवार को अंजोरीपाली निवासी गंगाराम अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ ओडिशा के पत्थरसैनी मंदिर पूजा-अर्चना करने के लिए गए थे। वहां से नाव में सवार होकर लौट रहे थे। नाव में उनके परिवार के अलावा करीब 40 से 50 लोग सवार थे। बीच नदी में नाव पलट गई। इसके बाद कुछ लोग तो तैर कर बाहर गए गए और कुछ लोगों मछुआरों व ग्रामीणों ने बाहर निकाला। हादसे के बाद 8 से 10 लोग लापता थे। यहां पर बचाव अभियान चलाया गया। इस बीच एक महिला का शव बरामद हुआ, जिसकी शिनाख्त खरसिया क्षेत्र के अंजोरीपाली निवासी राधिका निषाद के रूप में हुई। वहीं रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Raipur News: दो कर्मचारियों की मौत, अशोका बिरयानी के संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार