
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों की सुरक्षित वापसी के लिए रणनीति बनाई गई है। फोर्स का मूवमेंट कराने के लिए सड़क के साथ ही हवाई मार्ग से गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया जा रहा है। प्रभावित इलाकों से जवानों की वापसी के लिए बैकअप फोर्स को भेजे जा रहे हैं। ताकि स्थानीय कैंपों तक पहुंचाया जा सकें। इसके बाद विभिन्न साधनों से उन्हें भेजा जा सके।
नक्सल ऑपरेशन से जुडे़ अधिकारियों का कहना है कि फोर्स की वापसी के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पिछले दिनों बीजापुर और कांकेर जिले में हुए मुठभेड़ के बाद नक्सली भी मौके की ताक में बैठे हुए हैं। ताकि वापस लौट रही फोर्स को निशाना बनाया जा सके। इसके लिए बीजापुर और सुकमा जिले के अंदरूनी इलाकों की सड़कों एवं कच्चे रास्तों में विस्फोटक बिछाने की जानकारी मिली है। इसे निकालने के लिए बीडीएस, डॉग स्वाक्ड और स्पेशल टीम को तैनात किया गया है।
हेलीकॉप्टरों की 156 उड़ान: बस्तर में प्रथम चरण के मतदान के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा 156 फेरा लगाया गया। इसके जरिए फोर्स के जवानों और मतदान दलों को प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थान पर उतारा गया। बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित 350 मतदान केंद्रों के लिए दलों को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी।
Published on:
21 Apr 2024 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
