20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

रायगढ़ में डीजल टैंकर में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप, देखें VIDEO

Raigarh News: रायगढ़ जिले में जिंदल कंपनी के गेट नंबर-2 के सामने खड़ी डीजल टैंकर मे रविवार की सुबह अचनाक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया।

Google source verification

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में डीजल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और कंपनी के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 7 बजे सलिहाभांठा रोड स्थित जेपीएल कंपनी के गेट नंबर 2 के सामने डीजल टैंकर वाहन खड़ा था। तभी अचानक उसमें आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब आग लगी देखी तो हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची जिंदल कंपनी की फायर ब्रिगेड टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफल हुई। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। टैंकर में भारी मात्रा में डीजल होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कतें आ रही थी।

शॉर्ट सर्किट की आशंका

प्रारंभिक जांच मे बताया जा रहा है कि खड़ी गाड़ी मे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना मे अभी तक कोई हताहत नहीं हुई है। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया गया है।