27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

सकरेली समपार फाटक पार करने के दौरान चलती ट्रक में लगी आग

0 रात में गुजरने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनों परिचालन हुआ प्रभावित0 चार घंटा देरी से रवाना हुई जनशताब्दी एक्सप्रेस

Google source verification

रायगढ़. बीती रात सकरेली समपार फाटक को पार कर रही एक ट्रक में अचानक आग लग गई, इस दौरान एकाएक आग इतनी तेज हो गई कि ट्रक को आगे बढ़ाने का भी समय नहीं मिला, जिसके चलते पूरी रात हावड़ा-मुंबई मार्ग के तीनों लाईन बाधित रहा। वहीं सुबह करीब 5 बजे स्थिति सामान्य होने के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों को रवाना किया गया, इस हादसे से दर्जनभर से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा।
उल्लेखनिय है कि शुक्रवार को रात करीब 11 बजे एक ट्रक में स्कैप तार लोड होकर जा रही थी, इस दौरान बाराद्वार-सक्ती के बीच सकरेली समपार फाटक पर जैसे ही ट्रक पहुंची तो धूं-धूं कर जलने लगी, ऐसे में जब ट्रक चालक व परिचालन को पता चला तब तक ट्रक आग की लपटों में पूरी तरह से धीर चुकी थी, ऐसे में चालक ट्रक को न तो आगे बढ़ा पाया और न ही पिछे कर पाया, ऐसे में किसी तरह ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाया। ऐसे में चलती ट्रक में आग लगने की घटना की जानकारी होते ही चांपा आरपीएफ की टीम व रेलवे अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की युगत में लग गए, लेकिन आग इतनी भयावह हो गई थी कि उसे बुझाने में घंटों समय लग गया। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उक्त ट्रक में स्कैप तार लोड होने के कारण आग बुझने के बाद भी उसे पटरी से हटाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा, ऐसे में जब पूरी तरह से आग ठंडा हो गया तब जाकर ट्रक को हटाया गया, ऐसे में शनिवार को सुबह करीब पांच बजे लाईन चालू हो सका, जिसके बाद एक-एक कर ट्रेनों को अपने गंतब्य के लिए रवाना किया गया। वहीं आप व डाउन लाइन बाधित होने के कारण पूरी रात यात्री परेशान रहे।
गोंडवाना व जनशताब्दी देर से रवाना
सकरेली में लाईन बाधित होने के कारण शनिवार को रायगढ़ से रवाना होने वाली गोडंवाना एक्सप्रेस को करीब दो घंटा देरी से रवाना किया गया, उसके बाद हावड़ा-मुंबई रुट की ट्रेनों को एक-एक कर रवाना किया गया, ऐसे में जनशताब्दी एक्सप्रेस को करीब साढ़े तीन घंटा देरी से रायगढ़ से रवाना हुई, जिसके चलते रायगढ़ से सफर करने वाले वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही रात में आगजनी की घटना होने के कारण रायगढ़ से छुटने वाली बीआर मेमो भी सुबह के समय रद्द रही, जिससे दोपहर करीब ढाई बजे बिलासपुर के लिए रवाना हुई।
ये ट्रेने विलंब से रवाना
गौरतलब हो कि हावड़ा से चलकर मुंबई तक जाने वाली ट्रेन नंबर १२२२२ दुरंतो एक्सप्रेस 3.15 घंटा देरी से रायगढ़ पहुुंची, हावड़ा-मुंबई सीएसटी करीब छह घंटा देरी से 11.36 बजे रायगढ़ पहुंची, इसी तरह हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस करीब ढाई घंटा देरी से आई, वहीं मुंबई-एलटीटी एक्सप्रेस करीब पांच घंटा देरी से करीब सात बजे रायगढ़ पहुंची। ट्रेन नंबर 12152 समरसता एक्सप्रेस भी करीब तीन घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची। इसी तरह डाउन लाईन से आने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेने भी करीब तीन से चार घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची है। जिसके चलते इस दौरान सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
तीन से छह जुलाई तक बीआर मेमू रद्द
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर मंडल के चांपा-नैला के बीच आधुनिकीकरण का कार्य व नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है, यह कार्य 02 से 05 जुलाई के बीच होना था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते 03 से 06 जुलाई तक होगा, जिससे रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ मेमू को चार दिन के लिए रद्द किया गया है।