25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकटॉक में प्रेमिका का किसी दूसरे लड़के साथ वीडियो देख बौखलाए प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश

Murder Case: घटना में शामिल नाबालिग बालक को पुलिस ने जांजगीर से पकड़ा, गुरुवार की दोपहर रायपुर पुलिस ने किया मामले का खुलासा

3 min read
Google source verification
टिकटॉक में प्रेमिका का किसी दूसरे लड़के साथ वीडियो देख बौखलाए प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश

टिकटॉक में प्रेमिका का किसी दूसरे लड़के साथ वीडियो देख बौखलाए प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश

रायगढ़. रायगढ़ की दो बेटियों की राजधानी में हुए कत्ल मामले को रायपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल रायगढ़ के ही मुख्य आरोपी सैफ खान, उसका दोस्त व एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सैफ ने टिकटॉक में अपनी प्रेमिका का किसी दूसरे लड़के साथ वीडियो देख हत्या की साजिश रची थी। इसके बाद दोनों बहनों को मौत के घाट उतार दिया था।

गुरुवार की दोपहर रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शोएब अहमद अंसारी उर्फ सैफ (25) निवासी बोईरदादर रायगढ़ का करीब डेढ़ वर्ष पूर्व रायगढ़ के ही बोईरदादर विनोबानगर निवासी मंजू सिदार जोकि रायपुर में रह कर पढ़ाई कर रही थी उससे फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ था। इसके कुछ दिनों बाद मंजू एक समारोह में शामिल होने के लिए रायगढ़ आई थी। इस दौरान उसकी और सैफ की मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों गहरे दोस्त बन गए।

Read More: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पति, सास, ससुर समेत पांच गिरफ्तार, ऐसे खुला राज

देखते ही देखते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों में मिलना-जुलना शुरू हो गया। मुख्य आरोपी सैफ ने पुलिस को बताया कि 21 मई 2019 को दोनों ने रायगढ़ कोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत कर विवाह कर लिया था। इसके बाद आरोपी सैफ का मृतका मंजू के रायपुर स्थित मकान में कई बार आना-जाना हुआ था।

मंजू और सैफ के संबंध की जानकारी जब मंजू के परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने आपत्ति जाहिर की। घर वालों द्वारा मना करने पर मंजू आरोपी से दूरी बनाने लगी और बातचीत बंद कर दी। इसके बावजूद आरोपी सैफ जबरन उससे बातचीत करने का प्रयास करता था। इसके बाद भी मंजू ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो आरोपी को नागवार गुजरा और उसने अपने और मंजू की फोटो को फेसबुक में अपलोड कर दिया। इसकी जानकारी मंजू को हुई।

Read More: मोबाइल चोरी की आशंका से युवक ने पति-पत्नी पर टांगी से कर दिया जानलेवा हमला, अस्पताल दाखिल

पीडि़त परिजनों द्वारा तीन नवंबर को घटना की रिपोर्ट चक्रधर नगर थाने में की गई, जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। समझौता के बाद भी आरोपी सैफ के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। इसके कुछ दिन बाद मंजू ने टिकटॉक में किसी अन्य लड़के के साथ वीडियो अपलोड कर दिया। इसकी जानकारी सैफ को हुई तो उसे काफी नागवार गुजरा और उसने मंजू के हत्या की साजिश रची।

पैसे का लालच देकर किया घटना में शामिल
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सैफ खान एक नंबर का जुआरी था। वहीं उसके पास हर वक्त हजारों रुपए रहते थे। पैसे का लालच देकर रायगढ़ चांदमारी के गुलाम मुस्तफा (18) तथा जांजगीर-चांपा निवासी एक अपचारी बालक को घटना में शामिल किया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को तीनों आरोपी रायगढ़ से ट्रेन में रायपुर पहुंचे। इसके बाद वे लोग गोदावरी नगर पहुंचे, जहां मंजू और उसकी बहन मनीषा सिदार किराए के मकान में रहते थे। इसके बाद आरोपी सैफ ने नाबालिग बालक को बाहर रैकी करने के लिए छोड़ दिया। फिर सैफ और गुलाम मुस्तफा दोनों युवतियों के घर के अंदर घुसे, जहां दोनों बहनें खाना खा रही थीं। इसके बाद सैफ ऊंची आवाज में मंजू से बातचीत करने लगा और गुस्से में आकर पास रखे तवा से मंजू के सिर व चेहरे पर कई बार जानलेवा हमला कर दिया। वहीं अपने पास रखे गमछे से मंजू का गला घोंट दिया। मंजू की बहन मनीषा सिदार बीच-बचाव करने आई तो दूसरा आरोपी गुलाम मुस्तफा उसी तवे से मनीषा के ऊपर हमला कर उसकी हत्या कर दिया। घटना के बाद तीनों आरोपी वहां से भाग निकले। विवेचना के दौरान पुलिस ने घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त गमछा और तवा को जब्त कर लिया था।

फुटेज वायरल होने पर बदल रहे थे ठिकाना
राजधानी में दिनदहाड़े हुए दो सगी बहनों की हत्या का मामला पूरे प्रदेश व उससे बाहर फैल गया था। वहीं युवतियों के हत्या करने के बाद भाग रहे आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इसे देख आरोपी काफी डर गए थे और बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे। इधर पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम प्रदेश सहित दीगर प्रांतों के चप्पे-चप्पे में उनकी पतासाजी कर रही थी। आखिरकार पुलिस की टीम नाबालिग बालक को जांजगीर-चांपा तथा मुख्य आरोपी सैफ व गुलाम मुस्तफा को एमपी के सतना से गिरफ्तार किया है।