
Murder News: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमार में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम संबंध के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई थी।
इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल सिविल अस्पताल पहुंची। जहां मृतक की पहचान दयाराम साहू (27) पिता फागूलाल साहू के रूप में हुई। जांच में पता चला कि दयाराम का एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर युवती के परिजन नाराज थे।
बीते 1 मार्च की रात जब दयाराम निरंजन के घर पहुंचा तो युवती के परिजनों ने गुस्से में आकर उस पर मोटरसाइकिल के शॉक-एब्जॉर्बर रॉड से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के भाई कन्हैया साहू (34) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। वहीं दोनों आरोपी निरंजन सिदार (31) और राजू सिदार (18) को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
Published on:
03 Apr 2025 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
