19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से हुई छेडख़ानी को बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, रात में टांगी से हमला कर उतारा मौत के घाट

- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है

2 min read
Google source verification
पत्नी से हुई छेडख़ानी को बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, रात में टांगी से हमला कर उतारा मौत के घाट

पत्नी से हुई छेडख़ानी को बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, रात में टांगी से हमला कर उतारा मौत के घाट

रायगढ़. पत्नी से छेडख़ानी की घटना पति को नागवार गुजरा। ऐसे में उसने आरोपी के सिर पर टंगिया से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अस्पताल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसे पुलिस जल्द ही पकड़ लेने की बात कह रही है। घटना कापू थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कापू के ग्राम पारेमेर निवासी फिरन राम बैगा (35) ने 19 सितंबर की रात्रि गांव की एक महिला से छेडख़ानी कर दिया। इसके बाद महिला घर पहुंची और घटना के बारे में अपने पति घुराउ बैगा को बताई। ऐसे में घुराउ बैगा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह आरोपी को जान से मारने की नीयत रखते हुए रात में ही टांगी लेकर घर से निकला।

Read More : किराना दुकान में घुसे चोर पहले खाया काजू बादाम, फिर की 36 हजार पर किया हाथ साफ

इस बीच उसे आरोपी फिरन राम बैगा भी मिल गया, जिसे देख घुराउ ने उसके सिर पर ताबड़तोड़ टांगी से वार कर दिया। अचानक हुए हमले से फिरनराम संभल नहीं सका और मौके पर ही ढेर हो गया। घटना की जानकारी जब फिरनराम के परिजनों को हुई तो उसे लहुलूहान अवस्था में धरमजयगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की तहरीर पर कापू पुलिस ने इस मामले में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

आरोपी हो गया है फरार
इस संबंध में कापू थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद घुराउ बैगा फरार हो गया है। ऐसे में पुलिस उसे पकडऩे संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि सूत्रों से आरोपी के छिपे हुए स्थान की जानकारी भी मिल गई है। जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।